गरियाबंद के जिला सी ई ओ विनीत नंदनवार हटाये गए, पी आर खूंटे बनाये गए नए जिला सी ई ओ — तीव कुमार सोनी

0
Spread the love

गरियाबंद के जिला सी ई ओ विनीत नंदनवार हटाये गए, पी आर खूंटे बनाये गए नए जिला सी ई ओ — तीव कुमार सोनी

गरियाबंद। सरकार ने आईएएस अफसरों को तबादला किया है। चुनाव के मद्देनजर लगातार अफसरों को यहां से वहां किया जा रहा है। सोमवार को जो सूची जारी की गई है उसके मुताबिक गरियाबंद के जिला सीईओ विनीत नंदनवार को हटा दिया गया है । विनीत नंदनवार के स्थान पर खूंटे को गरियाबंद जिले का सी ई ओ बनाया गया है । साथ ही सीएसआईडीसी कें एमडी सुनील मिश्रा को पर्यावरण संरक्षण मंडल का सदस्य सचिव बनाया गया है। प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव अरुण प्रसाद अब सीएसआईडीस के नए प्रबंध संचालक होंगे। भारतीय वन सेवा के अधिकारी एवं आवास एवं पर्यावरण एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगि विभाग के सचिव संजय शुक्ला को प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है । अब श्री शुक्ला विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग के सचिव के साथ अब आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा इलेक्ट्रानिक विभाग के ओएसडी होंगे। अलरमंगलई डी को विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रद्योगिकी बनाया गया है। एस प्रकाश को सर्व शिक्षा अभियान के मिशन संचालक और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के प्रबंध संचालक पद से मुक्त कर दिया गया है । उनके स्थान पर विनित नंदनवार को मिशन संचालक बनाया गया है। आईएएस नुपूर राशि को जिला पंचायत सीईओ कोंडागांव बनाया गया है। आरके खुंटे को जिला पंचायत सीईओ गरियाबंद पर नियुक्त किया गया है। विवेक आचार्य को संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आलोक कुमार दुबे संचालक तकनीकी सेवा के पद पर बने रहेंगे। उन्हें रोजगार एवं प्रशिक्षण के डायरेक्टर पद से हटा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed