जन समस्या निवारण शिविर. उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों को लगाई फटकार….
जन समस्या निवारण शिविर. उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों को लगाई फटकार….
जारी किया नोटिस. कलेक्टर ने दिया निर्देश.
बालोद. बालोद जिले में पदभार ग्रहण करने पच्ताश. प्रथम जन समस्या निवारण शिविर ग्राम पंचायत कोसागोंदी में पहुंचे जिला कलेक्टर किरण कौशल.विभागीय स्टालो का निरीक्षण कर आए हुए सभी आवेदनो का त्वरित निराकरण करने का आदेश दिया. जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई. शिविर स्थल पर ही नोटिस जारी करने निर्देशित किया गया.
शिविर में लगभग 400.500 प्रकरणों का निराकरण किया गया. नया कलेक्टर को देखने. सुनने. के लिए लोगो भारी उत्सुकता देखी जा सकती थी. मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान ई व्ही एम. मशीन का डेमो लगाया गया था. मतदान के प्रति जागरूक करने ई व्ही एम के पास l पूर्व जनपद सदस्य भगवान् भैया जी. अलग ही अंदाज में उपस्थित हुए थे.
शिविर में जिला कलेक्टर किरण कौशल. अनुविभागीय अधिकारी. हरेश मण्ड़ावी. जनपद अध्यक्ष डॉमेस्वरी साहू. जिला पंचायत सदस्य सुशीला देवी. सरपंच शुभाष मिश्रा. कांशी राम साहू. चित्ररेखा साहू सरपंच ओझागहान. सहित जनपद पंचायत गुरूर के कर्मचारियों सहित ग्रामीनो की उपस्थिती रही.
के. नागे. की रिपोर्ट…