बोल बम समिति पाटन श्रेत्र के संयोजक श्री जितेन्द्र वर्मा जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मिले…
छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव व बोल बम समिति पाटन श्रेत्र के संयोजक श्री जितेन्द्र वर्मा जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर पाटन विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न मांगे रखे जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी ने पुरा करने का आश्वासन दिया उन्होंने 24 अगस्त को आयोजित काँवर यात्रा के सम्बंध मे जानकारी दी, एवम उन्हें अवगत कराया यह कार्यक्रम प्रति वर्ष किया जाएगा,माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आगामी धान खरीदी वर्ष 2018-19 में प्रदेश के लगभग 13 लाख किसानों को समर्थन मूल्य के साथ -साथ 300 रूपयें प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की है इसके लिए श्री जितेन्द्र वर्मा जी ने पाटन विधानसभा एवं प्रदेश के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया ! और बताया कि प्रदेश की सरकार ने जिस तेज गति से छत्तीसगढ़ का विकास कराया, उतना तो कांग्रेस नित सरकारों नही किया है प्रदेश सरकार ने शिक्षा,स्वास्थ्य, किसान मजदूर,शिक्षक, कर्मचारी सहित महिलाओं के लिए बढ़िया योजनाओं का निर्माण किया और उन्हें फलीभूत भी कर रही है नित नए आयाम को गढ़ रही है इससे छत्तीसगढ़ में फिर से भाजपा की सरकार बनना तय है, प्रदेश सरकार ने लोगो की हर जरूरत की चीजों का लाभ लोगो को दे रही है चाहे इलाज, शिक्षा सहित बुनयादी सुविधाओ को दे रही है जिससे प्रदेश की जनता लाभ उठा रही है। जितेंद वर्मा ने बताया जब से भाजपा की सरकार बनी और डॉ रमन सिंह मुख्य मंत्री बने तब से छत्तीसगढ़ में अनवरत विकास की धारा बह रही है जिससे विरोधी पक्ष चारो खाने चित हो गए है उनके पास कोई मुद्दा नही बचा जिसे ओ उठा सके प्रदेश की सरकार सवेंदनशील है जो सबके लिए सोचती है और योजना बनाकर लोगो का विकाश प्रदेश का विकास करने कृतसंकल्प है।