बोरिद में युवाओ ने किया शीतला मंदिर प्रांगण में पुष्प वाटिका का निर्माण*।।

0
Spread the love

*बोरिद में युवाओ ने किया शीतला मंदिर प्रांगण में पुष्प वाटिका का निर्माण*।।
*संस्कृति और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लगाए वृक्ष:- जितेंद्र*।।
समीपस्थ ग्राम बोरिद में आज युवाओ के द्वारा पौधा लगाया गया जिसमे गाँव के सभी युवाओ ने आगे आकर प्रकृति को हरा भरा बनाये रखने के उद्देश्य से इस का आयोजन किया गया ।
गांव में कुछ महीने पूर्व युवाओ के मन मे ये बाते चल रही थी कि गाँव मे स्थित शीतला माँ के मंदिर प्रांगण के चारो तरफ रिक्त स्थान में पौधारोपण किया जाए ताकि सुंदरता के साथ साथ पर्यावरण बचाये रखने की भावना भी सभी के मन ही मन रहे।
इसी उद्देश्य के साथ गाँव के सभी ग्रामवासी ओर युवाओ ने मिलकर आज पोला पर्व पर सभी ने मिलकर पौधा लगाए
जिसमे बाटल पाम एरिका पाम नरगिस भूटान बैगनी सुपाड़ी तेजपत्ता लौंग गुलमोहर चमेली नारियल नाग चम्पा तिकोमा क्रीपर गुड़हल एवं विभिन्न रंगों के गुलाब के पौधे लगाए गए । पोला के इस अवसर में गाँव की महिलाओं ने भी उस आयोजन का हिस्सा लिया एवं शक्ति महिला समूह एवं जय माँ शीतला सेवा समिति का भी विशेष सहयोग रहा ।

इस मौके पर जितेंद्र वर्मा स्थायी सचिव छ. ग. भाजपा विधायक दल , जितेंद्र बंछोर,बसंत खिचरिया, पिंकू वर्मा, मनीष वर्मा, रिंकू वर्मा, रमाशकर जोशी, नीलेश बंछोर, जोंटी, नवीन, कैलाश, गोलू, छात्तर यादव, बबला वर्मा, योगेश नायक, युवराज, पूरन, थैलेश, धनजंय, एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।

कुछ महीने पूर्व ही युवाओ ने बनाई योजना ,,,,,,, पर्यावरण बचाने एवं गाँव मे स्थित शीतला मंदिर में पौधे लगाए के लिए युवाओ ने सभी गाँव ने नागरिक से मिलकर इस विषय मे चर्चा की गई मंदिर के आस पास पहले सुरक्षित किया जाए जिससे पशु उसे आकर नुकसान न कर सके उसके लिए चारो तरफ से घेरा कर के गेट लगाया गया उसके बाद पोला के दिन को उपयुक्त कर आज पौधे लगाए गए ओर सभी ने प्रण किया कि उनके द्वारा लगाये पौधे को संरक्षित करेंगे और सभी युवाओं ने इस संदेश को आगे बढ़ाया जिससे सभी जगह पौधे लगायें जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed