जिला पंचायत सीईओ महिला कर्मचारीयो से करता है गंदी बात, मोबाईल से करता है गंदा मैसेज, केबिन में बुला कर भी करता है छेड़छाड़ – गरियाबंद ( तीव कुमार सोनी)
जिला पंचायत सीईओ महिला कर्मचारीयो से करता है गंदी बात, मोबाईल से करता है गंदा मैसेज, केबिन में बुला कर भी करता है छेड़छाड़ – गरियाबंद ( तीव कुमार सोनी)
एक बहुत ही हतप्रद करने वाला सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है जिसमे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने अधिनस्त महिला कर्मचारियों से गंदी बात करता है औऱ गंदे मैसेज भी करता है । इसके साथ ही बिना किसी डर के महिला कर्मचारियों को केबिन में बुला कर भी गंदी बात कर छेड़छाड़ करता है । मामला कोंडागांव जिला का है जिसमे जिला पंचायत सीईओ संजय कन्नौजे पर उनके ही कार्यालय की महिला कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सीईओ पर आरोप है कि वह इन महिला कर्मचारियों के साथ चारित्रिक दुर्व्यवहार करते थे। बातचीत में इन महिला कर्मचारियों ने बताया कि जिला पंचायत सीईओ उन्हें बेवजह प्रताड़ित किया करते थे और काम का हवाला देकर जबरन अपने केबिन में बुला लिया करते है और छेड़छाड़ करते हुए गंदी बात करते है । इस संबंध में मंगलवार दोपहर महिला कर्मचारियों ने कोंडागांव जिला एसपी के पास शिकायत भी की है। साथ ही शिकायत करने वाली युवतियों ने सीईओ द्वारा आपत्तिजनक मैसेज करने के कुछ स्क्रीन शॉट्स भी दिखाए हैं, जिनमे सीईओ इन महिला कर्मचारियों से व्हाटसएप्प पर आपत्तिजनक बातें करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतरीन कार्य करने के लिए मंगलवार को ही जिला पंचायत सीईओ को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री द्वारा पुरष्कृत किया गया है। सीईओ संजय कन्नौजे से इस शिकायत के संबंध में बात करने की कोशिश भी की गई लेकिन उन्होनें फोन नहीं उठाया।