सैकड़ों किसानों के साथ बागबाहरा में आमरण अनशन शुरू :: अंकित

0
Spread the love

सैकड़ों किसानों के साथ बागबाहरा में आमरण अनशन शुरू :: अंकित

बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने बताया कि अपने पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार 4 गाँव के लगभग 700 किसानों को फसल बीमा आज इतने माह बीत जाने के बाद, शाशन प्रशाशन के प्रत्येक स्तर पर किसानों के द्वारा लिखित,मौखिक देने के बाद भी जिसमे तहसीलदार,कलेक्टर,मुख्यमंत्री,सांसद ,जिला स्तरीय समस्या निवारण शिविर,कलेक्टर जन दर्शन ,बीमा के रायपुर कार्यालय से चर्चा उपरांत , 28 अगस्त को सांकेतिक भूखहड़ताल कर 10 दिनों का समय देने के बाद भी आज अंततः सैंकड़ों किसानों के साथ अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 10 सितंबर से आज बागबाहरा मुख्य मार्ग में किसान हित के लिए आमरण अनशन की शुरुआत अंकित बागबाहरा के द्वारा की गई, जिसमे उनके साथ आज सैकड़ों किसान भूख हड़ताल में दिन भर भूखे बैठे रहे ।
अंकित बागबाहरा ने आरोप लगाया की भाजपा शाशन चाहती ही नही की किसानों को उनके मेहनत की कमाई प्राप्त हो । और आपसी मिलीभगत में सिर्फ भष्टाचार हो ।अंकित बागबाहरा ने बताया कि जब तक प्रत्येक किसान के खाते में फसल बीमा के पैसे
आज अंकित बागबाहरा के इस आमरण अनशन की शुरुआत में पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर,पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती बसंता ठाकुर,संयुक्त मोर्चा के मदन देवांगन, किसान नेता जुगनू चंद्राकर,बागबाहरा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बसंती बघेल,योगेश बघेल,सरपंच रामलाल नायक,सरपंच पुनई बाई,पूर्व सरपंच किशोर चतुर्वेदी,भुवनलाल साहू,बजरंगी यादव,महेंद्र साव,सरपंच संजय अग्रवाल,दीपक दास,युगेश्वर साहू,राजेश राजपूत,संजय डोंगरे,सरपंच विनोद जायसवाल,भुपेन्द्र सिंह ठाकुर,डिगेश्वर देवांगन,लोकेश उइके, बाबूलाल भट्ट,रमेश साहू,परमानंद बरिहा,रज्जाक खान,खोमन यादव,ललित पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी,महिलाएं किसान साथी उपस्थित थे ।
कृपया फ़ोटो अवश्य छापें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed