सांसद श्री चंदू लाल साहू जी आज राजिम में आयोजित किये गए मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल, राजिम विधायक श्री संतोष उपाध्याय व जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता शर्मा भी कार्यक्रम में थे साथ – ●तीव कुमार सोनी●
सांसद श्री चंदू लाल साहू जी आज राजिम में आयोजित किये गए मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल, राजिम विधायक श्री संतोष उपाध्याय व जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता शर्मा भी कार्यक्रम में थे साथ – ●तीव कुमार सोनी●
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री चंदूलाल साहू जी आज गरियाबन्द जिले के राजिम में मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए । उक्त कार्यक्रम राजिम के मंडी परिसर में आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए सांसद जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिये प्रतिबद्ध डॉ रमन सिंह जी की सरकार वर्षो से आबादी भूमि में निवास कर रहे लोगो को मालिकाना हक प्रदान करते हुए यह पट्टा प्रदान कर रही है। हमारा छ.ग. प्रदेश सीधा सादा ,शांत एवं प्राकृतिक वातावरण से पूर्ण प्रदेश है, यहाँ कोई चीज की कमी नही है, नदी, नाला, पहाड़, जंगल, कोयला , हीरा, सोना, चांदी आदि खनिज भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, इनका समुचित उपयोग करते हुये यह राज्य निरंतर तरक्की कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि हम सबको भाईचारा के साथ काम करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को समाज की अंतिम पंक्ति में निवास करने वाले गरीब व्यक्ति तक पहुँचाकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिये तभी समाज एकजुट होकर विकास पथ पर आगे बढ़ेगा और रामराज्य की परिकल्पना साकार होगा।
कार्यक्रम में राजिम के विधायक श्री संतोष उपाध्याय जी, गरियाबन्द जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वेता शर्मा जी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री पवन सोनकर जी, श्री अशोक राजपूत जी, श्री शत्रुघन धीवर जी ,श्री सोमप्रकाश साहू जी, श्री जितेंद्र सोनकर जी, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण , भाजपा संगठन के पदाधिकारीगण एवं आमजन उपस्थित थे।