शंकराचार्य आश्रम में स्वामी सदानन्द सरस्वती का प्राकट्य उत्सव मनाया गया।
शंकराचार्य आश्रम में स्वामी सदानन्द सरस्वती का प्राकट्य उत्सव मनाया गया।
रायपुर :: रायपुर के बोरियाकला में स्थित भगवती राजराजेश्वरी मंदिर एवं शंकराचार्य आश्रम में बड़े हर्षोल्लास के साथ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती के शिष्य प्रतिनिधि तथा द्वारका पीठ के मंत्री दंडी स्वामी सदानन्द सरस्वती जी महाराज का 60 वां प्राकट्य उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आश्रम प्रमुख ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानन्द जी महाराज के सान्निध्य में सुबह भगवती राजराजेश्वरी का ललिता सहस्त्रनाम से अर्चन किया गया साथ ही स्वामी सदानन्द जी सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस शुभ अवसर पर आचार्य धेर्मेन्द्र, एमएल पांडेय, नरसिंह चंद्राकर, डीपी तिवारी, श्रीकृष्ण तिवारी, एसएस सिंह, ज्योति नायर, पं रिद्धीपद, मानब गांगुली, शैलू नन्दा, रत्नेश शुक्ल व आदि भक्तगण उपस्थित थे। सायंकाल भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया। तत्पश्चात श्रृंगार, आरती कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानन्द जी महाराज ने बताया आगामी 12 सितंबर को जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज का 95 तम प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा जिस हेतु उन्होंने सभी भक्तों से आग्रह किया कि वे 12 सितंबर को आश्रम पहुंचकर महापूजन में अवश्य सम्मिलित हो।