*स्वास्थ्य संयोजकों की हड़ताल से जनजीवन प्रभावित, मांगो पर ध्यान दे सरकार – संजय नेताम*
*स्वास्थ्य संयोजकों की हड़ताल से जनजीवन प्रभावित, मांगो पर ध्यान दे सरकार – संजय नेताम*
*मैनपुर :-* बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं जनपद सदस्य मैनपुर संजय नेताम ने स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ द्वारा विगत 36 दिनों से किए जा रहे आंदोलन पदोन्नति, सातवें वेतनमान में 2800 रुपये ग्रेड पे सहित विभिन्न मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि सबके स्वास्थ्य की रक्षा करने वाले ,नवजात शिशुओं के टीकाकरण से लेकर पोषण तक कि व्यवस्था करने एवं गर्भवती माताओं की सुरक्षित प्रसव के लिए समर्पित स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों को आज अपनी जायज मांगों के लिए अनवरत हड़ताल करना पड़ रहा है लोकतांत्रिक व्यवस्था में जहाँ सभी नौकरशाहों को समय समय पर बढ़ती महंगाई के अनुसार भत्ते के लिए हर स्तर पर अपनी मांग रख पूरी कराने का अधिकार है मगर इस प्रदेश में विडंबना ही कहा जाये जहाँ जनसेवा में समर्पित स्वास्थ्य कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है।चपरासी से लेकर प्रधानमंत्री तक कि वेतन व्यवस्था सुविधाओं के लिए समय समय पर महंगाई अनुसार इजाफा किया गया मगर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य और सेहत के लिए दूरस्थ अंचलों में सेवारत स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी आज भी अपनी जायज मांगो के लिए आवाज उठा पाने लाचार है।
आज स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल से पूरे प्रदेश का जनजीवन प्रभावित हो गई है,प्रदेश के कोने कोने में डेंगू महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है,भोली भाली गरीब जनता काल के गाल में समा रही है लेकिन सरकार लोगों के स्वास्थ्य की चिंता छोड़ विकास यात्रा में व्यस्त हैं। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ की मांगों को पूरा करने में सरकार को सिर्फ 15 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार वहन करना पड़ेगा लेकिन उनकी मांग पूरी न होने के कारण 85 करोड़ रुपए का रूबेला वैक्सीन का टीका खराब हो रहा है साथ ही लाखों बच्चे टीकाकरण से वंचित हो रहे हैं, दूरस्थ वनांचल क्षेत्र मर निवासरत माताओं के सुरक्षित प्रसव में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ की मांगों पर ठोस कार्रवाई न होकर उनके बर्खास्तगी करना निश्चित ही दुर्भाग्यपूर्ण है जिसके लिए सिर्फ राज्य सरकार का कुप्रबंधन जिम्मेदार है, सरकार को स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों की उचित मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर प्रदेशहीत में शीघ्र ही पूरा किया जाना चाहिए।