सांसद श्री चंदू लाल साहू जी कवर्धा में आयोजित अटल स्मृति दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम में हुये शामिल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुनील सोनी भी थे साथ – ● तीव कुमार सोनी ●
सांसद श्री चंदू लाल साहू जी कवर्धा में आयोजित अटल स्मृति दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम में हुये शामिल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुनील सोनी भी थे साथ –
● तीव कुमार सोनी ●
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चंदूलाल साहू जी कवर्धा विधानसभा के मंडी प्रांगण में आयोजित अटल स्मृति दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए । सांसद जी ने कार्यक्रम में अपने उदबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सिद्धांतों को लेकर चलने वाली विशाल पार्टी है। यह राजनैतिक पार्टी एक परिवार के रूप में एक दूसरे का सहयोग करते हुए निरन्तर जनता की सेवा करती है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी अंतिम पंक्ति में निवास करने वाले गरीब लोगों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाए बनाकर उनके चेहरे पे मुस्कान बिखेरने का काम किया है। पिछली कांग्रेस की सरकार घोटालेबाजो की सरकार थी , जिसमें कोयला, 2जी स्पेक्ट्रम, कॉमनवेल्थ, जैसे कई घोटाला कर देश को गर्त में ले जाने काम किया।
सांसद जी ने आगे कहा कि मोदी जी की सरकार अभी 4 वर्ष के कार्यकाल पूरा कर चुकी है जिसमें एक भी घोटाले का आरोप किसी भी मंत्री पर नही लगा है, कुशलतापूर्वक विभिन्न योजनाओं का बेहतरीन तरीके से संचालन कर, योजनाओं का लाभ गरीब व्यक्ति तक पहुँचाया है। आज केंद्र एवं राज्य की सभी योजनाए धरातल पर देखने को मिलती है। कांग्रेस द्वारा रॉफेल डील पर भ्रांति फैलाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है, आधुनिक तकनीक रूप से युक्त रॉफेल विमान डील में किसी भी प्रकार का घोटाला नहीं हुआ है, जिसे देश की जनता भलीभांति समझती है और वे पूरी दृढ़ता से माननीय मोदी के साथ खड़ी है। हम सबको संकल्पित होकर केंद्र एवं राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुनः स्थापित करने हेतु कार्य करना है।
कार्यक्रम में सांसद श्री अभिषेक सिंह जी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुनील सोनी जी, विधायक श्री अशोक साहू जी, पूर्व विधायक श्री सियाराम साहू जी, भाजयुमो अध्यक्ष श्री विजय शर्मा जी, जिला महामंत्री श्री संतोष पांडेय जी, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, भाजपा मोर्चा, प्रकोष्ठ, के पदाधिकारीगण, सदस्यगण, उपस्थित थे।