वेतन विसंगति से नाराज शिक्षकों ने मनाया काला दिवस – शिक्षक दिवस का किया बहिष्कार –
वेतन विसंगति से नाराज शिक्षकों ने मनाया काला दिवस –
शिक्षक दिवस का किया बहिष्कार –
मैनपुर –
गत दिनों शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर विकासखण्ड मैनपुर के संकुल केंद्र झरियाबाहरा गिरहोला शोभा जिढार मैनपुर तौरेगा इंन्दागांव सरनाबाहाल,धनोरा अमलीपदर,मुड़ागांव,कोदोभाठा,पदमपुर,उरमाल गोहरापदर ध्रुवागुड़ी,झरगांव,मुचबहाल, बुरजाबहाल सही सभी संकुलो के सहायक शिक्षकों ने अपनी प्रमुख चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में काली पट्टी एवं काला वस्त्र पहन कर 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस का बहिष्कार करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।तथा किसी भी सम्मान समारोह या संम्मेलन में जानें से सिरे से इन्कार कर दिया।इतना ही नही अध्यापन कार्य के दरम्यान सहायक शिक्षकों नें काला वस्त्र और काली पट्टी के बांधकर अध्यापन कराया और शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया।तथा शाम 4 बजे स्कूलों की छुट्टी के उपरान्त अपनें अपनें संकुल क्षेत्र में एकत्रित होकर सभा का आयोजन किया गया। विकास खंड मुख्यालय मैनपुर मे शिक्षक दिवस पर देश के पूर्व राष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला गरियाबंद के संरक्षक मनोहर राजपूत ने कहा संविलियन के बाद भी प्रदेश के लाखों सहायक शिक्षक वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति , वर्ष बंधन जैसे समस्याओं के चलते हताश और निराश है जिसे लेकर फेडरेशन संर्घष कर रहा है ।फेडरेशन के मैनपुर ब्लॉक संयोजक उमेश श्रीवास नें कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार नें जो संविलियन किया उससे प्रदेश के सहायक शिक्षकों का भारी आर्थिक नुकशान हुआ है।क्योंकि उन्हें 12 से 15 हजार का प्रतिमाह घाटा सहना पड़ रहा है।इसलिए सरकार से मांग है कि शीघ्र वेतन विसंगति को दूर किया जाये।सम्बोधन के अगले कड़ी में संकुल संयोजक श्री धर्मेन्द्र तिवारी एवं केशरी खरसैल नें भी अपनें सम्बोधन में कहा कि यदि सरकार उनके मांगों पर विचार नही करती है तो आनें वाले समय में और भी उग्र आंदोलन करेंगे। कार्यक्रम में ब्लॉक संयोजक लोकेन्द्र अवस्थी उमेश श्रीवास, चंद्रकिशोर बधेल साजिद बेग एजाज मेमन सरोज सेन बिन्दु नागेश पुर्णीमा जगत रेखा मरकाम संतोष पटेल राजेश पांडेय नरेन्द्र पटेल केसरी खरसैल धर्मेन्द्र तिवारी वीरेंद्र मंजू वर्मा संतोषी पटेल प्रवीण तिवारी यादव,जाहिदा बेगम बेनुराम बघेल,विदेशीराम नेताम मोहन लाल ठाकुर,यादराम कवर, गुनसिंग नायक कौसल कवर, पवन नागेश श्रीमती नूपा दीवान, आरती ध्रुव,छन्नी साहू शिवला ध्रुव,जनसिंग सोरी,तोरण साहू, मनोहर ध्रुव,लखपति वर्मा, जनसिंग मांझी,सुनील सूर्यवंशी हरीश तिवारी,लालेद्र कोमर्रा मोतीलाल दुर्गा,मुकेश सिन्हा, प्रेमसिंह चक्रधारी,भरत त्रिपाठी मदन साहू,अनील अवस्थी माहेश्वरी कोमर्रा,लीना निषाद जयप्रकाश त्रिपाठी,सतीश वर्मा संदीप मिश्रा,सुरेन्द्र पटेल,नेगराज यादव,कामदेव यादव,खिरसिंह यादव,जगजीवन प्रधान,सजंय कश्यप, गणेश राम दुर्गा,रास बिहारी नागेश,उत्तम बस्तिया विनोद यादव,राजेश राव सिंधे,अजय यादव,दिनेश नेताम डिगेश देवांगन सुनील अवस्थी सहित बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक उपस्थित रहे।