बाजार अतरिया, डोकराभाठा में विक्रांत सिंह ने किया स्मार्ट फोन वितरण*

0
Spread the love

*बाजार अतरिया, डोकराभाठा में विक्रांत सिंह ने किया स्मार्ट फोन वितरण*

*रिपोर्ट- यतीश साहू*

*_खैरागढ़ः- प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की महत्वकांक्षी योजना संचार क्रांति योजना के तहत ग्राम पंचायत बाजार अतरिया में 595 एवं ग्राम डोकराभाठा में 430 लाभार्थी हितग्राहियो को खैरागढ़ जनपद पंचायत के ऊर्जावान अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने अटल समरसता भवन पहुंचकर लाभार्थियो को स्मार्टफोन वितरण किया एवं शुभकामनाएं दी। लाभार्थी हितग्राहियो को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने नागरिको को डिजीटल रूप से सशक्त बनाने के लिए संचार क्रांति योजना की शुरूआत की है जिसके तहत राज्य के गरीब व पिछड़े परिवार को स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है जिससे कि हर गरीब व पिछड़े वर्ग का डिजीटल इंडिया के साथ कनेक्टिविटी बन सके। इस दौरान क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य मोंगरा वर्मा, जनपद पंचायत सी.ई.ओ. ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, उपअभियंता मनीश चंदेहे,नगर पालिका परिषद के एल्डरमेन विकेश गुप्ता, सूर्यदमन सिंह, रणजीत सिंह, डोकराभाठा सरपंच घनश्याम साहू, जनपद सदस्य गणेश वर्मा, बाजार अतरिया सरपंच

अगरसिंग गोड़, जनपद सदस्य प्रतिनिधि केशलाल वर्मा, सेवा सहकारी समिति बाजार अतरिया के अध्यक्ष महेन्द्र साहू, सिंघौरी सरपंच केशव चंदेल, भारत पाल, रवि उपाध्याय, पूर्णाचंद गुप्ता, सचिव नंदकुमार साहू, अनिश जोशी, ईश्वरी पाल, चंद्रेश सिंह, प्रवीण नायक,भुवनेश्वर साहू, सहित ग्रामीण मौजूद थे।_*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed