रमन सिंह की अटल विकास यात्रा सिर्फ सरकारी तंत्र का दुरूपयोग-संजय नेताम*

0
Spread the love

*रमन सिंह की अटल विकास यात्रा सिर्फ सरकारी तंत्र का दुरूपयोग-संजय नेताम*

*मैनपुर :-* बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं जनपद सदस्य मैनपुर श्री संजय नेताम ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ में निकाले जा रहे अटल विकास यात्रा के दूसरे चरण में प्रस्तावित अमलीपदर प्रवास को ढकोसला करार दिया है। संजय नेताम ने कहा कि भाजपा के 14 वर्षों के शासनकाल में प्रदेश का प्रत्येक वर्ग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है और अटल जी के नाम पर विकास यात्रा निकाल कर उनके सम्मान को पलीता लगा रहे हैं।

किसान, मजदूर, बेरोजगार, व्यापारी, कर्मचारी वर्ग सभी भाजपा की नीतियों से त्रस्त हो चुके हैं। छोटी-छोटी बेटियाँ भी अब सुरक्षित नहीं है। आदिवासी परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा करने वाली सरकार रोजगार नहीं दे पाई। प्रदेश में जल संसाधन की प्रचुरता के बावजूद भी सिंचाई सुविधा का अभाव है।लचर स्वास्थ्य सेवाओं के चलते प्रदेश की जनता डेंगू के प्रकोप से मर रहे हैं। आदिवासी अंचलों में विकास एवं शिक्षा का हाल बेहाल है। खनिज संसाधनों की लूट अब और ज्यादा दिन नहीं चलेगी।श्री नेताम ने सरकार पर वादाखिलाफी और आदिवासी क्षेत्रों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासी बाहुल्य गरियाबंद जिले के

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। क्षेत्र में प्रस्तावित 132 केवी विधुत सब स्टेशन सिर्फ घोषणा तक ही सीमित रह गया लोग आज भी लो वोल्टेज में अपनी दिनचर्या व्यतीत कर रहे हैं वहीं वनांचल क्षेत्र के अनेक गांवों में आज भी बिजली नहीं पहुंची है लोग आज भी लालटेन युग मे जी रहे हैं दूसरी ओर सरकार दावा करती है कि हमने सभी गाँवों को विद्युतीकृत कर दिया है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है क्षेत्र में दूर-दूर तक अस्पताल नहीं है और जहाँ है वहाँ डॉक्टर की कमी है तथा कई स्कूल आज भी शिक्षकविहीन है मुख्य रूप से देखा जाए तो यहां विकास के नाम पर सिर्फ कोरे आश्वासन ही मिले हैं जिसके कारण क्षेत्र की जनता आक्रोशित है और आने वाले चुनावों परिवर्तन की तैयारी कर चुकी है।
उन्होंने भाजपा सरकार की विकास यात्रा को सरकारी तंत्र का दुरूपयोग बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की अकर्मण्यता और निरंकुशता के चलते जनता उदासीन है और मुख्यमंत्री विकास का ढकोसला कर रहे हैं। जनता आना नहीं चाहती और भीड़ लाने का ठेका सरकारी कर्मचारियों को दिया गया है। मूसलाधार बारिश में सारा सरकारी अमला मुख्यमंत्री के सभा के लिए जुटा हुआ है। आज गरियाबंद जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ की जनता सड़कों पर सरकार के वादा खिलाफी व

जनविरोधी नीतियों के कारण खड़ी है। किसान, मजदूर, शिक्षक, शिक्षाकर्मी, डॉक्टर, आपरेटर, पटवारी, रसोइया संघ, मितानिनें व सरपंच, पटेल, कोटवारों तक को अपनी मांगों को लेकर लगातार सड़क पर आना पड़ रहा है। उन्होंने विकास यात्रा को विनाश यात्रा करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed