प्राणी यदि भगवान को प्राप्त करना चाहता है तो सदा सत्य बोलना चाहिए : शंकराचार्य…

0
Spread the love

प्राणी यदि भगवान को प्राप्त करना चाहता है तो सदा सत्य बोलना चाहिए : शंकराचार्य

खबरीलाल रिपोर्ट (वृंदावन) ::-

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती से मिलने देश के कोने कोने से उनके भक्त, शिष्य वृंदावन स्थित श्रीउड़िया बाबा आश्रम पहुंच रहे हैं। ज्ञात हो कि पूज्य शंकराचार्य महाराज जी का 68 वां चातुर्मास्य व्रत अनुष्ठान वृंदावन में चल रहा है। पूज्य महाराजश्री ने भक्तों से कहा कि प्राणी यदि भगवान को प्राप्त करना चाहता है तो उसे सदा सर्वदा सत्य बोलना होगा। आपको सत्य होना पड़ेगा। आगे उन्होंने कहा कि ये जो संसार आपको सत्यमय दिखाई पड़ रहा है यह आपके सत्यता के कारण ही दिखाई पड़ रहा है। इसलिए आप स्वयं सत्य हैं। कोमल वाणी और सत्य ही हमारे नेत्र हैं। आगे महाराजश्री ने कहा कि धर्म का मार्ग उल्लंघन करने से संसार अव्यवस्थित हो जाता है। संसार का कानून मनुष्य के द्वारा बनाया गया है  जो परलोक में काम नहीं आएगा। वहां आप जीव के रूप में जाओगे और जो कर्म आप किये हो उसका निश्चय शास्त्र अनुसार ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed