जगत के हित के लिए भगवान का अवतार होता है : स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती…
जगत के हित के लिए भगवान का अवतार होता है : स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती।
खबरीलाल रिपोर्ट (वृंदावन) ::- ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती ने अपने प्रवचन में भक्तों से कहा कि – भगवान का अवतार विश्व के कल्याण के लिए होता है, समूचे जगत के हितों के लिए होता है। आगे महाराजश्री ने कहा कि भगवान के संकल्प तथा सोचने मात्र से ही पृथ्वी की उत्पत्ति हो जाती है। भगवान देवकी के गर्भ में आये। देवतागण उनसे प्रार्थना करते हुए कहे कि आपका जो संकल्प है वह सत्य है।
जैसे कुम्हार मिट्टी को लेकर घड़ा बनाता है वैसे भगवान को संसार की उत्पत्ति के लिए किसी साधन की आवश्यकता नहीं होती है, संकल्प ही काफी होता है। भगवान सोए सोए योग निद्रा से ही पंच महाभूत (आकाश, जल, अग्नि, पृथ्वी और वायु) को उत्पन्न कर दिए। इतना करके वे फिर सो गए। पूज्य महाराजश्री ने कहा – ” भगवान का सो जाना ही पृथ्वी का प्रलय है ” ।