गरियाबन्द जिले में नदी नाले उफान पर, आवागमन बंद, रा.का.पा. जिलाध्यक्ष ने दौरा कर लिया जायजा …
गरियाबन्द जिले में नदी नाले उफान पर, आवागमन बंद, रा.का.पा. जिलाध्यक्ष ने दौरा कर लिया जायजा ।
(तीव कुमार सोनी-गरियाबंद)
अंचल में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रविवार ,सोमवार को पुल पुलिया पर पानी भरने के कारण गरियाबंद पहुचने वाले मुख्य मार्ग पर आवाजाही पुरी तरह बंद रही। गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया , हजारो लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां किसी तरह की जन हानि की खबर नही है । लेकिन लगातार बारिश के कारण किसी अप्रिय स्थिति से निपटने प्रशासन पुरी तरह मस्तैद रहा। कलेक्टर दौरा कर जायजा लेते रहे। क्षेत्र पुरी तरह जलमग्न रहा। इस वजह से रास्ते मे सैकड़ो लोग फसे रहे। देर शाम तक आवाजाही बहाल नही हो पाई थी रा.का. पा. जिलाध्यक्ष गैंदलाल देवांगन ने जिला अंचल क्षेत्र का दौरा किया जिसमें जिले के प्रमुख नदिया पैरी नदी, ग्राम पाथरमोहदा , नहरगांव नाला, सिढौली नाला, साथ -साथ सिकासार बांध का निरीक्षण किया गरियाबंद में भारी बारिश के कारण सिकासार बांध के गेट सोमवार को खोलने पड़ गए । इस दफा बारिश को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक रही है। अभी बारिश का पूरा एक महीना और बाकी है। पिछले तीन -चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से गरियाबंद के सिकसार बांध में पानी की आवक इतनी ज्यादा है कि बांध के सभी गेट को खोलना पड़ा गरियाबंद में महानदी के तटवर्ती गांवो को बाढ़ के लिए एलर्ट कर दिया गया है ।गरियाबंद निकट गांव, चिखली, पाथरमोहदा में सैकड़ों घरो में पानी घुसा, चिखली आम निवास स्कूल में डेरा डाले ,रा.का.पा. जिलामहासचिव व प्रवक्ता लक्ष्मण सोनवानी ने कहा कि लगातार बारिश के कारण गरियाबंद क्षेत्र के किसान कीट प्रकोप ब्लास्ट को लेकर किसान अब चिंतित है। सिढौली नाला उफान पर जिला मुख्यालय से सटे सिढौली इन दिनों आने वालो के लिए बरसात माह में मुसीबत का सबब बना है। अंचल में पानी की रिमझीम फुहारे पड़ती रही, जो मंगलवार सुबह से शाम देर रात तक जारी है ऐसा पहली बार हुआ है कि पानी की बूंद गिर – गिरकर दिन -रात फुहारे की बारिश हो रही है ।एक मिनट के लिए बारिश की बूंदे रुक नही रही है। इससे अंचल जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, बारिश की वजह से लोगो घरों में ही दुबके रहे, इतना ही नही खेतो में जो सन्नाटा पसरा है।खेतिहर मजदूरों को भी घर बैठना पड़ा है। दूसरी ओर लगातार झड़ी के वजह से जिले के अधिकांश नदी नाले उफान पर है। मुख्य मार्ग के नालो में पानी का बहाव तेज होने के कारण अंचल के गांवों का मुख्य मार्ग और जिलामुख्यालय से संपर्क टूट गया है। रविवार , सोमवार, मंगलवार, भादो की झड़ी लगी लगातार बारिश से लोगो को भादो का एहसास होने लगा है। यहां बारिश लगभग रोज हो रही है। लेकिन भादो की झड़ी के कारण लोगो घरो से निकल नही रहे, सड़के सुनी हो गई, नगर में छुट्टी का माहौल नजर आने लगा। दुकानदारी भी नही हुई। खेती किसानी पर भी अधिक बारिश का प्रभाव दिखा खेतो में पानी भरने से किसान पानी निकालने में लगे हुए है अधिक पानी से किसान चिंतित है ।