झमाझम बारिश के चलते बालोद जिले में पानी ही पानी जलभराव— 36 फिट
झमाझम बारिश के चलते बालोद जिले में पानी ही पानी
तांदुला …
बालोद. जिले में झमाझम बारिश से बालोद जिले के तीनों जलाशय में तेजी से जल भराव शुरू हो गया है
बालोद के तांदुला जलाशय में पानी का जलभराव काफी तेजी से हो रहा है , जिसके चलते ओहर फ्लो की स्थिति बन चुकी है ‘अगर यही स्थिति रही तो. जल मग्न हो सकती है बालोद. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तांदुला का कुलजलभराव की छमता — 38.5 फिट है. जबकि अभी तक जल भराव 36 फिट हो गया है. बालोद से के’
नागे. की रिपोर्ट.
जलभराव— 36 फिट हो चुका है