महासमुंद सांसद श्री चंदूलाल साहू जी आज महासमुंद जिला के ग्राम बावनकेरा में खाद गोदाम लोकार्पण तथा ग्राम भोरिंग में साहू सदन भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
महासमुंद सांसद श्री चंदूलाल साहू जी आज महासमुंद जिला के ग्राम बावनकेरा में खाद गोदाम लोकार्पण तथा ग्राम भोरिंग में साहू सदन भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए सांसद महोदय ने कहा कि सब छत्तीसगढ़ वासियों को एक साथ संगठित होकर अपने अधिकार के लिए निरंतर संघर्षशील रहना होगा तभी छत्तीसगढ़ का विकास होगा। हमारा छ.ग. प्रदेश सीधा सादा ,शांत एवं प्राकृतिक वातावरण से पूर्ण प्रदेश है। यहां के लोग सरल, सहज एवं मेहनती है, यहाँ की परंपरा जंवारा, तुलसीदल, महाप्रसाद, गंगाजल आदि हम सबको एकता के सूत्र में पिरोने का काम करती है, इन रिश्तों को हम अपने सगे रिश्ते से भी ज्यादा महत्व देते है। इन्ही परंपराओं से सामाजिक समरसता कायम हो पायेगा तथा छत्तीसगढ़ीया सबले बढ़िया बन पायेंगे। हम सबको भाईचारा के साथ काम करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को समाज की अंतिम पंक्ति में निवास करने वाले गरीब व्यक्ति तक पहुँचाकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिये तभी समाज एकजुट होकर विकास पथ पर आगे बढ़ेगा और रामराज्य की परिकल्पना साकार होगा।
साथ ही कहा कि साहू समाज का इतिहास प्राचीन काल से गौरवशाली रहा है, हम भक्त कर्मा माता, दानवीर भामाशाह के वंशज है। समाज की एकता में ही हम सबकी ताकत है। साहू समाज ग्रामीण इकाई से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक एक वृहद संगठन है। समाज में व्याप्त नशापान की बुराइयों को हमें अपने परिवार स्तर से ख़त्म करना होगा, पहले खुद नशापान से दूर होना होगा तभी पूरा समाज इस नशापान की बुराई से दूर होगा। समाज मे हमें आर्थिक कोष की स्थापना कर उसे समाज के होनहार छात्र की शिक्षा हेतु खर्च करना चाहिए, ताकि समाज के बच्चें आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर आदि बन सके, साथ ही समाज के गरीब लोगों के ईलाज हेतु कोष का उपयोग कर सकते है।
कार्यक्रम में विधायक श्री विमल चोपड़ा जी, पूर्व राज्य मंत्री श्री पूनम चन्द्राकर जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह जी, श्री ऐतराम साहू जी, श्री प्रशांत श्रीवास्तव जी, श्री धरम साहू जी, श्रीमती गोप, मोती साहू जी, श्री गौकरण साहू जी, श्री योगेश्वर चन्द्राकर जी, साहू समाज के पदाधिकारीगण, सदस्यगण सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित थे।