30 हजार से अधिक शिवभक्त चढ़ाएंगे जल…
30 हजार से अधिक शिवभक्त चढ़ाएंगे जल
बोल बम समिति पाटन का आयोजन
ठकुराईनटोला में तैयारी शुरू
पाटन। बोल बम समिति पाटन द्वारा 24 अगस्त को भव्य कांवर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन ठकुराइनटोला के प्राचीन शिव मंदिर में 30 हजार से अधिक शिवभक्त जलाभिषेक करेंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई हैं। बुधवार को बोल बम समिति के संयोजक जितेंद्र वर्मा व अन्य सदस्यों ने तैयारी का जायजा लिया।बोल बम समिति द्वारा इस वर्ष भी 24 अगस्त को कांवर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कांवर यात्रा के संयोजक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि इस वर्ष भव्य रूप से आयोजन किया जा रहा है।खारुन नदी के किनारे तैयारी शुरू हो गई हैं। शिव भक्तों के लिए डोम बनाया ज रहा है।।इनके अलावा सभी के लिए भोजन को व्यवस्था भी की गई हैं। स्वाथ्य शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। श्री वर्मा ने बताया कि पाटन क्षेत्र को छः परिक्षेत्रमें विभक्त किया गया टोला , पाटन जोन, दक्षिण पाटन परिक्षेत्र , मध्य पाटन, उत्तर पाटन ,कुम्हारी परिक्षेत्र
और सभी परिक्षेत्र के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया , और सभी को जिम्मेदारी सौपी गयी ,24 अगस्त को पाटन क्षेत्र के विभिन्न गांवों ,कुम्हारी से पहन्दा ,अमलेश्वर ,जामगांव एम, से कावड़िये के जत्थे सुबह 9बजे पाटन के ओग्गर तालाब स्थित सिधेश्वर महादेव में भगवताचार्यपूजा अर्चना के बाद 12बजे टोलाघाट मे विराज मान शिवलिंग का रुद्रा भिषेक, दुग्धाभिषेक, एवम जलाभिषेक किया जायेगा कार्यक्रम के सयोंजक जितेंद्रवर्मा ने बताया कि इस वर्ष लगभग 25 से 30 हजार कांवरिये के द्वारा भगवान भूतनाथ का पूजा अर्चना कर जलाभिषेक करेंगे, आकर्षण राजनांदगांव की कविता वासनिक द्वारा सुमधुर भजन प्रस्तुत किया जायेगा, कार्यक्रम को सफल बनाने प्रत्येक गांव में बैठक कर लोगो को आमंत्रित किया जायेगा, आज तैयारी का जायजा लेते समय सयोंजक जितेंद वर्मा, रानी बंछोर, निशा सोनी, दामोदर चक्रधारी, डिलन सिह आडिल, समीर ,राकेस शर्मा,चंद्रप्रकाश कोशे, परेश कोशे, गीतेश वर्मा,अमित वर्मा, जोगेंद्र ठाकुर, संजय साहू, द्रोण चंद्रकार, सूरज कुमार साहू,सन्तोष कुमार शर्मा,केशव बंछोर, विनोद साहू, दिलीप साहू, लोमश वैष्णव ,श्रवण वैष्णव, डॉ आर के शिवारे, मोरज चंद्रकार, दीनानाथ ठाकुर, संजय श्रीवास्तव, सहित अन्य उपस्थित थे।