फसल बीमा राशि और पुल पुलिया की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने घेरा तहसील कार्यालय*
*फसल बीमा राशि और पुल पुलिया की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने घेरा तहसील कार्यालय*
*मैनपुर :-* आदिवासी विकासखंड मैनपुर के कोने-कोने पहुंचे विभिन्न गाँवों के सैकड़ो किसानों ने आज जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं जनपद पंचायत सदस्य युवा नेता संजय नेताम के नेतृत्व में प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि एवं अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुए सड़क और पुल-पुलियों मरम्मत व फसल क्षतिग्रस्त की मुआवजा को लेकर तहसील कार्यालय का घेराव कर
कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा
विदित हो कि विगत वर्ष क्षेत्र में पड़े सूखे के कारण सैंकड़ों किसान वर्ष 2017-18 मे फसल बीमा की प्रीमीयम राशि ऋण स्वीकृत करते समय जिला सहकारी बैंक एवं अन्य बैंको द्वारा जमा कर ली गई थी
और इस वर्ष पर्याप्त वर्षा नही होने के कारण किसानो को फसल नुकसान हुआ है जिसके चलते शासन द्वारा भी मैनपुर तहसील को सुखा ग्रस्त घोषित किया गया। धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय नेताम ने कहा कि फसल बीमा कराये किसानो को अब तक फसल बीमा का लाभ नही मिल पाया अत: 31 अगस्त तक किसानों को फसल बीमा की राशि दिलाई जाये अन्यथा 1 सितम्बर को किसान आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे
,उन्होंने आगे कहा कि राजापड़ाव-गौरगांव मार्ग में बने पुल पुलियों के मरम्मत को लेकर कई बार शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियों, सांसद,विधायक एवं मंत्री को अवगत कराया जा चुका है इसके बावजूद प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है क्षेत्र के पचासों गांव आज मुख्यालय से कटे हुए हैं वर्तमान भाजपा सरकार कमीशनखोरी के चक्कर मे मोबाईल तिहार मना रही है उन्हें दूरस्थ और आदिवासी अंचल की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है
गरहाडीह सरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र परदे ने गरहा नाला नहीं बन पाने पर सरकार को कोसते हुए कहा कि टूटे हुए पुलिया के कारण आवागमन बाधित हो गया है लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार करते हैं
जिसके कारण विगत दिनों एक वृद्ध दम्पती की बहने से मौत भी हो चुकी है, छात्र-छात्राएं स्कूल से वंचित हो गए हैं जिसके लिए सिर्फ शासन की गलत नीतियाँ जिम्मेदार हैं।
सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा ने सूखा राहत और फसल बीमा राशि अब तक अप्राप्त होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पूर्व में हुए फसल क्षति की राशि अभी तक नहीं मिली है
और वर्तमान में भी फसल चौपट हो गई जिससे किसानों को भूखे मरने की नौबत आ गई है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेमसाय जगत ने सरकार पर आदिवासी क्षेत्रों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार दूरस्थ और आदिवासी अंचल में निवासरत लोगों की सुध लेने में और विकास करने में असमर्थ है अगर सरकार सही मायने में विकास कार्य करती तो आज हमें अपने अधिकारों के लिए आंदोलन नहीं करना पड़ता।
पूर्व नियोजित ज्ञापन के आधार पर किसानों के बीमा की राशी का भुगतान नही होने से नाराज सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज मैनपुर में एकत्रित होकर धरना कार्यक्रम रखा ,इसके पश्चात सभी रैली के रूप में तहसील कार्यालय घेराव करने पहुंचे ,जहाँ सभी कार्यकर्ताओ ने राज्य सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की और सभा के बाद कार्यकर्ता गण और उग्र होकर कार्यालय के पास ही धरने पर बैठ गए जिन्हें काफी समझाया गया तब कहीं जाकर आंदोलनकारी किसानों ने कलेक्टर के नाम अपनी मांग पत्र तहसीलदार को सौंपे ।
प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस महामंत्री एवं जनपद सदस्य संजय नेताम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमसाय जगत,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव पंकज ठाकुर,एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बम्बोडे,सरपंच गण-मिलनतींन बाई पर्दे,रामबाई मरकाम,मालती बाई,सोहतींन बाई,पुष्पा बाई,गरहाडीह सरपंच प्रतिनिधि व वरिष्ठ कांग्रेसी रामचंद परदे, महेश सूर्यवंशी,बंशीलाल मरकाम,जगनाथ मरकाम,रामचंद नेताम,बालाराम नेताम,बुद्ध राम नेताम,मोतीराम नेताम,महेश डोंगरे,गिरधारी लाल नेताम,सुनील मरकाम,आनंद नेताम,मोतीराम मंडावी, पुनीत राम ध्रुव,अमरू राम मरकाम,संता मरकाम,कृष्ना
नेताम,मिथलेश ध्रुव,गणेश नेताम,घसिया राम नेताम,अमृत लाल मंडावी,पुनीत नेताम,मंगलू मरकाम,मंगू राम नेताम,धनसाय यादव,पवन विश्वकर्मा,जयराम नागेश,विदेश मरकाम,महेश नागेश,रमेश मंडावी,आँशुलाल नेताम,पवन नेताम,गोकुल राम नेताम,शंकर लाल नेताम,रामदेव मरकाम,रुखन बाई नेताम,भंबाई नेताम,गौकरण विश्वकर्मा,किशोर नागेश,हिरन नेताम,गजेंद्र नेगी,बरातू राम,लक्ष्मी नाथ नेताम,बहूर सिंह मरकाम,अमृत लाल नेताम,सुखलाल नेताम,दशरथ मरकाम,हीरासिंह मरकाम सहित सैकड़ों किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।