मंत्री श्री कश्यप ने रमेश को नेशनल एशियन फुटबॉल अंडर 18 में चयन होने पर दी बधाई और शुभकामनाएं***
*मंत्री श्री कश्यप ने रमेश को नेशनल एशियन फुटबॉल अंडर 18 में चयन होने पर दी बधाई और शुभकामनाएं*
*अच्छे खेल का प्रदर्शन कर प्रदेश का करें नाम रोशन – मंत्री श्री केदार कश्यप*
स्कूल शिक्षा मंत्री से फुटबॉल खिलाड़ी श्री रमेश धु्रव ने की सौजन्य मुलाकात
नारायणपुर 14 अगस्त 2018 – अबूझमाड़ के फुटबॉल खिलाड़ी श्री सुरेश कुमार ध्रुव ने आज यहां लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में आदिम जाति विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप से सौजन्य मुलाकात की। मंत्री श्री कश्यप ने श्री धु्रव के नेशनल एशियन फुटबॉल अंडर 18 में चयन पर बधाई और शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि वह अपने मेहनत और लगन से अच्छा खेल प्रदर्शन कर अपने राज्य और जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहा के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपना जौहर दिखा रहे है।
श्री रमेश चयन नेशनल एशियन फुटबॉल अंडर 18 के लिए उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शहर कानपुर में हुए फुटबॉल ट्रायल में हुआ। इस ट्रायल प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 90 से ज्यादा फुटबॉल खिलाड़ी शामिल हुए थे। उन्होंने कड़ी मेहनत और बेहतर प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। चयन समित ने श्री धु्रव का नेशनल एशियन फुटबॉल अंडर 18 के लिए चयन किया है। नेशनल एशियन फुटबॉल अंडर 18 उत्तर प्रदेश के ताजमहल नगर आगरा में खेली जाएगी। श्री धु्रव जिला मुख्यालय नारायणपुर स्थित रामकृष्ण मिशन के छात्र है। इस अवसर पर नारायणपुर जनपद अध्यक्ष श्री राजमन कोर्राम, आश्रम स्कूल के असीम महाराज उपस्थित थे।