देश का सबसे बड़ा नुकसान गौ हत्या से हो रहा है : स्वरूपानन्द सरस्वती…

0
Spread the love

देश का सबसे बड़ा नुकसान गौ हत्या से हो रहा है : स्वरूपानन्द सरस्वती

खबरीलाल रिपोर्ट (वृंदावन) ::

स्वामी करपात्री जी के जन्म दिवस पर वृंदावन स्थित श्रीउड़िया बाबा आश्रम में अनंत श्री विभूषित ज्योतिष एवं द्वारका शरदा पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि – धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो, गौ हत्या बन्द हो जैसे जय घोष स्वामी करपात्री जी महाराज के ही द्वारा दिया गया है। आज देश का सबसे बड़ा नुकसान गौ हत्या से हो रहा है। शंकराचार्य महाराज ने कहा कि जब तक गौ हत्या बन्द नहीं होगी तब तक देश का मंगल नहीं हो सकता है। आप जानते होंगे किस तरह तड़पा तड़पा के गौ माता की हत्या की जाती है। यदि माता ही तड़पेगी और उसकी हत्या कर दी जाएगी तो देश मे सुख और शांति कहाँ से आएगी। आज गौ मांस निर्यात में भारत प्रथम पायदान पर है जहां गाय को माता के रूप में पूजा जाता है।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने आगे कहा कि करपात्री जी महाराज संस्कृत के ऐसे विद्धवान थे जिन्हें शास्त्रार्थ में कोई पराजित नहीं कर सकता था। डॉ संपूर्णानंद को भी उन्होंने शास्त्रार्थ में हरा दिया था। स्वामी करपात्री जी महाराज विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। आज उनका हम जन्मदिवस मना रहे हैं और उनके दिखाए मार्ग पर चल रहे हैं।

करपात्री जी महाराज के जन्मदिवस के दिन ही शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य प्रतिनिधि दंडी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी का भी जन्म दिवस है और इस उपलक्ष्य पर पूज्य शंकराचार्य महाराज ने स्वामिश्री: को पगड़ी पहनकर उन्हें आशीर्वाद दिया साथ ही उनके ऊपर महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंपी और आशा व्यक्त किये की स्वामिश्री: भी करपात्री जी महाराज का अनुसरण कर धर्म की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

इस उपलक्ष्य पर दंडी स्वामी सदाशिवेंद्र सरस्वती जी महाराज, दंडी स्वामी गोविंदानन्द सरस्वती, ब्रह्मचारी ब्रह्मविद्यानन्द जी महाराज, ब्रह्मचारी कैवल्यानन्द जी महाराज, ब्रह्महारी रामेश्वरानन्द जी महाराज, व्यास जी, अन्य संत, महात्मा, बटुक व श्रद्धालुगण उपस्थित थे और प्रत्येक ने दंडी स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती को शुभकामनाएं प्रेषित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed