शंकराचार्य आश्रम में मनाया गया करपात्री जी का प्राकट्य दिवस…
शंकराचार्य आश्रम में मनाया गया करपात्री जी का प्राकट्य दिवस।
रायपुर के बोरियाकला स्थित जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम में आश्रम प्रमुख ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानन्द जी महाराज के सान्निध्य में धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज एवं दंडी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर सुबह गणेश जी की स्तुति, चंडी पाठ सम्पन्न हुआ तत्पश्चात ललिता सहस्त्रनाम से अर्चन किया गया। इस उपलक्ष्य पर आचार्य धेर्मेन्द्र, गिरधारी नायक आईपीएस, दुर्गेश जिंदल, एमएल पांडेय, डीपी तिवारी, एसएस सिंह, श्रीकृष्ण तिवारी, ज्योति नायर, रत्नेश शुक्ला, नरसिंह चंद्राकर व आदि भक्तगण उपस्थित थे और सायंकाल सभी भक्तों ने मिलकर भगवान सिद्धेश्वर का रुद्राभिषेक किया तथा पुष्पांजलि अर्पित कर आरती पश्चात प्रसाद ग्रहण किये। इस उपलक्ष्य पर ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद ने कहा कि दंडी स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज में धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज की छवि दिखती है क्यों कि दोनों ही धर्म के लिए ही लड़ाई करते है। काशी में मन्दिर तोड़े जाने के विरोध में स्वामिश्री: ने अकेले ही मंदिर बचाओ आन्दोलनम कर रहे हैं जिस तरह गौ रक्षा हेतु करपात्री जी महाराज ने किया था। उक्त जानकारी शंकराचार्य आश्रम के प्रवक्ता सुदीप्तो चटर्जी ने दी।