लोकप्रिय सांसद श्री चंदू लाल साहू जी सुखरीडबरी-कस्तूरबोड (खल्लारी) में विद्युत सब स्टेशन उदघाटन समारोह व वृक्षारोपड़ कार्यक्रम में हुए शामिल,भाजपा सरकार की उपलब्धियों से आम जनता को कराये अवगत …

0
Spread the love

*लोकप्रिय सांसद श्री चंदू लाल साहू जी सुखरीडबरी-कस्तूरबोड (खल्लारी) में विद्युत सब स्टेशन उदघाटन समारोह व वृक्षारोपड़ कार्यक्रम में हुए शामिल,भाजपा सरकार की उपलब्धियों से आम जनता को कराये अवगत ।*

तीव कुमार सोनी-
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री चंदूलाल साहू जी कल सोमवार को खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुखरीडबरी के अश्रित ग्राम कस्तूरबोड़ में सौभाग्य योजना तहत 33 केव्ही विद्युत सबस्टेशन उदघाटन समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।

सबस्टेशन परिसर में सांसद जी द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा संपर्क फ़ॉर भाजपा समर्थन के तहत शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त श्री रूपेश तिवारी जी से चर्चा किये जिससे प्रभावित होकर श्री तिवारी जी ने भाजपा प्रवेश किया।

कार्यक्रम में अपने उदबोधन में सांसद जी ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों बाद भी आज देश के लगभग 18,000 गांवो में बिजली नहीं पहुचीं थी। आज उन्हीं क्षेत्रों में बिजली पहुँचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) शुरू कर छत्तीसगढ़ में एक लाख 86 हजार से ज्यादा गरीबों के घरों को बिजली का कनेक्शन देकर रौशन किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ सरकार ने तत्परता से तैयारी शुरू कर दी। योजना के तहत राज्य में एक अप्रैल से शुरू हुए नये वित्तीय वर्ष 2018-19 में छह लाख 24 हजार 806 विद्युत विहीन घरों को बिजली का कनेक्शन देने का लक्ष्य है।

साथ ही कहा कि हम सब छत्तीसगढ़वासी बहुत सौभाग्यशाली जो छत्तीसगढ़ महतारी की कोख में जन्म लिए है, यहां पर प्राकृतिक संसाधन नदी, नाले , पहाड़, जंगल एवं खनिज संसाधन कोयला, हीरा सोना, चांदी आदि किसी भी चीज की कमी नहीं है। इन्ही सब चीजों का उपयोग करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के अथक प्रयासों से आज जो 14 सालों में छ. ग. का विकास हुआ है वह पिछले 66 सालों में नही हुआ था, माननीय मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ का सतत विकास किया है तथा राज्य और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगो के हित के लिए बेहतर काम कर रही है।

इस अवसर पर विधायक श्री चुन्नीलाल साहू जी, मंडल अध्यक्ष श्री विवेकानंद ठाकुर जी, श्री डेमन पनोरिया जी, श्री दुबेलाल साहू जी, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, भाजपा कार्यकर्तागण, अधिकारी, कर्मचारीगण एवं आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed