न्याय की गुहार लगाते थक गया हूँ. एक पूर्व सरपंच. ने लगाया गंभीर आरोप..

0
Spread the love

न्याय की गुहार लगाते थक गया हूँ. एक पूर्व सरपंच. ने लगाया गंभीर आरोप..

बालोद..पूरा देश एक ओर विश्व आदिवासी दिवस मना रहा था. वही ग्राम पंचायत अरमरीकला के पूर्व सरपंच अग्रहिजb नागवंशी. जो न्याय की आस लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं।

अग्रहिज नागवंशी ने कहा कि. मुझे सोची समझी जाल साजी कर फंसाने वालों को बचाने में लगी है पुलिस. मेरे द्वारा मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन पर अभी तक कोई भी

कार्यवाही नहीं किया गया बल्कि उल्टे मुझे ही और मेरे पुत्र के खिलाफ कार्रवाई कर दिया गया. जिससे मैं काफी आहत हो गया हूँ.. मै सेवा निवृत्त शिक्षक हूँ।

रिटायर होने के बाद. अनुसूचित जाति वर्ग.(गोंड ) जाति होने के चलते मैं ग्राम पंचायत अरमरीकला का सरपंच पद पर निर्वाचित हो कर अपने दायित्वों का निर्वाह

ईमानदारी पूर्वक किया हूँ.मेरे द्वारा की गई कार्यो की प्रसंसा जनपद पंचायत ‘जिला प्रशासन द्वारा हमेशा ही किया जाता रहा है।

मेरे पुत्र गोपी नागवंशी की पत्नी अर्थात पुत्र वधू गीता नागवंशी – 11-4-2016 को गौठन से कंडा लाने घर से निकली थी. वह वापस घर नहीं लौटा तो. आसपास के लोगों से एवं रिश्तेदारों से संपर्क किया पर पता नहीं चल पाया. तब गुरूर थाने में गुम इंसान का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।
इसी बीच मेरे पड़ोसी त्रिवेणी बाई ने बताया कि उसके पति भी बिना बताए कहीं चले गए हैं।

13_4_2016 को गीता बाई. मेरे पड़ोसी पोषण सोनी के साथ वापस आरमरीकला आए. जिसकी लिखित सूचना मेरे पुत्र गोपी राम द्वारा दिया गया था।

पोषण सोनी गीता बाई को पत्नी बनाकर ‘ओम प्रकाश शर्मा. संतोषी शर्मा के मकान में किराए पर रखा गया है. 14,01,2018 को तलाक शुदा बहु गीता बाई द्वारा हमारे घर में आकर बिना किसी कारण के गली गलौज कर रही थी।
शराब के नशे में धुत होकर गंदी गंदी गालिया दे रही थी. जिसकी रिपोर्ट गुरूर थाने में लिखित में दिया गया था।

गुरूर थाने में बिना किसी कारण के मेरे व मेरे पुत्र के खिलाफ अपराध क्र. 471/17.दिनांक 10/12/2017 को किस कारण से दर्ज किया गया है पता ही नहीं है।

जिससे मेरा पूरा परिवार में डर एवं भय का माहौल व्याप्त है उक्त मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है. न्याय की गुहार लगाते थक गया हूँ. बिना किसी कारण के मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है….

पत्रकार नागे की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed