शंकराचार्य आश्रम में मनाया जाएगा धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज का प्राकट्य उत्सव…
शंकराचार्य आश्रम में मनाया जाएगा धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज का प्राकट्य उत्सव।
रायपुर के बोरियाकला स्थित जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम में 13 अगस्त को धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज की जयंती बड़े धूम धाम से मनाई जाएगी साथ ही जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती महाराज के शिष्य प्रतिनिधि दंडी स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज का भी जन्म उत्सव मनाया जाएगा। आश्रम प्रमुख ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानन्द ने बताया कि श्रवण शुक्ला द्वितीया में धर्म सम्राट करपात्री जी का आविर्भाव हुआ था। वे श्रीविद्या के परम आचार्य के रूप में आज भी माने व जाने जाते हैं। उनकी जयंती के उपलक्ष्य पर शंकराचार्य आश्रम रायपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित है जिसमे गणपति पाठ, चंडी पाठ, ललिता सहस्त्रनाम का अर्चन एवं सायंकाल भगवान सिद्धेश्वर का रुद्राभिषेक किया जाएगा। शंकराचार्य आश्रम के समन्वयक व प्रवक्ता पं सुदीप्तो चटर्जी ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दिए और सभी भक्तों को आश्रम में उपस्थित रहने हेतु आग्रह किये साथ ही उन्होंने बताया कि वृंदावन धाम में स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती का चातुर्मास्य व्रत चल रहा है जिस हेतु वृंदावन के जयपुर मंदिर में स्वामिश्री: का जन्म उत्सव मनाया जाएगा तथा यह बहुत ही बड़ा संयोग की बात है कि इस मौके पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती एवं द्वारका पीठ के मंत्री दंडी स्वामी सदानंद सरस्वती भी वृंदावन धाम में उपस्थित हैं जिस हेतु धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज का प्राकट्य उत्सव भी एक ही साथ बड़े भक्तिमय माहौल में मनाया जाएगा।