बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा से संजय नेताम ने ठोंकी दावेदारी…

0
Spread the love

*बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा से संजय नेताम ने ठोंकी दावेदारी*

*मैनपुर :-* इस वर्ष के अंत छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आती जा रही है वैसे-वैसे विभिन्न राजनीतिक दलों और उनके दावेदारों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला गरियाबंद के महत्वपूर्ण बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी दावेदार सक्रिय हो गए हैं जो आगामी चुनाव को रोचक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
ऐसे ही कांग्रेस पार्टी के दावेदारों में एक नाम है संजय नेताम का । युवा कांग्रेस की राजनीतिक पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले संजय नेताम का राजनैतिक सफ़रनामा सन् 2009 से प्रारंभ हुई जब वे कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर महज 19 वर्ष की उम्र में युवा कांग्रेस के सक्रिय सदस्य के रूप में पार्टी के सदस्य बने। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक सफलता के नित नए सोपान गढ़ते गए तत्पश्चात 2010 में ग्राम पंचायत शोभा के सरपंच निर्वाचित होकर प्रत्यक्ष राजनीति में कदम रखकर तत्कालीन अविभाजित रायपुर संभाग के सबसे युवा सरपंच होने का गौरव प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

सरपंच चुनाव में सफलता के पश्चात मैनपुर विकासखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष के रूप में विकासखंड के समस्त सरपंचों का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया एवं वर्तमान में जनपद पंचायत मैनपुर के क्षेत्र क्र. 05 के जनपद सदस्य के तौर पर निर्वाचित हुए हैं। साथ ही कांग्रेस पार्टी के संगठन में जिला महामंत्री एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा आईटी सेल अध्यक्ष के रूप में जनसमस्याओं के निवारण हेतु दिन रात जूझकर गरियाबंद जिले के स्वर्णिम पृष्ठभूमि में युवा नेतृत्व के रूप में अपना नाम अंकित किया है।

राजनीति समाजसेवा के दृष्टिकोण से असीम सम्भावनाओं का क्षेत्र है आजकल युवा इन्हीं सम्भावनाओं को तलाश कर जनसेवा के लिए समर्पण और त्याग की भावनाओं से ओतप्रोत होकर राजनीति में कदम रख रहे हैं। इन्हीं युवाओं में से एक हैं गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर विकासखंड के जागरूक और क्रियाशील युवा जनपद सदस्य एवं गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री तथा आईटी सेल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री संजय नेताम ।

संजय नेताम पूर्व में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष का दायित्व भी बखूबी निभा चुके हैं वे उन ऊर्जावान युवा नेताओं में गिने जाते हैं जिन्होंने जनता की सेवा को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु सतत संघर्षरत रहते हैं। वो समस्याएं कितनी भी बड़ी और ज्वलंत क्यों न हो अपने संघर्ष और मेहनत से उनके निवारण करने के लिए सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर जनता का सहयोग करने का जिम्मा ये बखूबी निभाते हैं। नेतृत्व करने के लिए उम्र की नहीं बल्कि हौसले की आवश्यकता होती है इस बात को संजय नेताम ने सिद्ध कर दिखाया है सन् 2009 में युवा कांग्रेस की राजनीति में कदम रखकर राजनीति और जनसेवा में सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं चाहे वो ग्राम पंचायत शोभा के सरपंच के रूप में हो या सरपंच संघ के अध्यक्ष के रूप में मिली जिम्मेदारी हो या क्षेत्र के जनपद सदस्य के रूप में हो निरंतर जनसमस्या पर गहरी चिंतन और जनता के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत उनके चेहरे पर साफ झलकती हुई प्रतीत होती है। जनसमस्याओं पर संघर्षों की बानगी देखते ही बनती है इसी लक्ष्य के साथ राजपड़ाव क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं बिजली, पानी, सड़क , शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर शोभा से गरियाबंद जिला मुख्यालय तक 75 किमी तक कि पदयात्रा के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की महती कार्य अपने नेतृत्व में किया। साथ ही स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो या क्षेत्र के नदी नालों में पुल-पुलियों के निर्माण या आवागमन और संचार के अन्य साधनों के विकास की बात हो अपने सतत प्रयासों से समस्याओं के हरसंभव निदान की कोशिशें लगातार करते रहे हैं।

वे जिले में पार्टी के किसी भी बड़े पदाधिकारी का आगमन हो तो उनके माध्यम से भी समस्याओं को जिम्मेदारों तक पहुंचाने का कार्य करते रहें हैं। इसी प्रकार पूरे प्रदेश को झकझोर करने वाले देवभोग क्षेत्र के बहुचर्चित ग्राम सुपेबेड़ा और गोहेकला में किडनी रोग से हो रही मौतों पर लोगों को समुचित उपचार, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति और उचित मुआवजा राशि दिलाने की मांग को लेकर निरंतर शासन प्रशासन को जगाने के उद्देश्य से आंदोलन और एसडीएम कार्यालय के घेराव के वृहद और सफलतापूर्वक कार्यों से जनता के दिलों में संघर्षशील नेता एवं युवा चेहरे के रूप में गहरी छाप छोड़ी है । इसी का प्रतिफल है कि आज बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सबसे सक्रिय युवा नेता के तौर पर स्वयं को स्थापित किया है ।

श्री संजय नेताम ने चर्चा में बताया कि राजनीति में जनता के लिए कुछ जनकल्याणकारी और अविस्मरणीय कार्य करना ही उनकी सबसे बड़ी महत्वकांक्षा है। अगर पार्टी संगठन ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चयनित करती है तो निश्चित ही इस क्षेत्र के विधायक के रूप में पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा हेतु प्रयासरत रहेंगे एवं पार्टी के प्रति समर्पण भाव से पार्टी को आजीवन सिंचित करना ही अंतिम लक्ष्य रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed