युवराज देवव्रत ने साहू समाज को दान में दी 5000 वर्गफीट जमीन* 00 दुबेलिया तेली(साहू) समाज के वरिष्ठजनो ने मिलकर कहा- जीवन भर रहेंगे आपके ऋणी
*युवराज देवव्रत ने साहू समाज को दान में दी 5000 वर्गफीट जमीन*
00 दुबेलिया तेली(साहू) समाज के वरिष्ठजनो ने मिलकर कहा- जीवन भर रहेंगे आपके ऋणी
_खैरागढ़ः- खैरागढ़ रियासत के युवराज पूर्व सांसद व छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के विधानसभा प्रत्यासी देवव्रत सिंह ने दुबेलिया तेली(साहू) समाज ब्लाक इकाई खैरागढ़ राज को इन्डेन गैस गोदाम के पीछे लाराबन बगीचा पिपरिया की 5000 वर्गफीट अपनी जमीन दान में दिया जिसका युवराज ने विधिवत रूप से 10.08.2018 को दुबेलिया तेली साहू समाज केन्द्र समिति प्रधान कार्यालय पेन्ड्री विकासखंड धमधा जिला दुर्ग के नाम पर केन्द्रिय अध्यक्ष समयलाल साहू के नाम पर रजिस्ट्री किया है समाज के केन्द्रिय सचिव हरिराम साहू ने बताया कि विगत 04 मार्च को केन्द्रस्तरीय होली मिलन कार्यक्रम के कार्यक्रम के दौरान श्रीसिंह ने यह घोषणा किया था कि वे दुबेलिया तेली(साहू) समाज ब्लाक इकाई खैरागढ़ राज को पांच हजार वर्गफीट जमीन और भवन बनाने के लिए दस हजार ईट भी देंगे। हरिराम साहू ने आगे बताया कि इस जमीन पर दुबेलिया तेली(साहू) समाज का भवन बनेगा साथ ही प्रथम तल में 25 कमरे बनाए जाएंगे जिसे छात्रावास का रूप दिया जाएगा जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के स्वजातिय बच्चे वहां रहकर पढ़ाई कर सकेंगे। जमीन दान में मिलने पर समाज के केन्द्रिय अध्यक्ष समयलाल साहू, सचिव हरिराम साहू, खैरागढ़ ब्लाक अध्यक्ष मनीराम साहू, समाज के वरिष्ठ रामरतन साहू, कुंजलाल साहू, जगतराम साहू पुष्पकुमार साहू, बालाराम साहू, कन्हैया साहू, तिजउराम साहू, घनश्याम साहू ने खैरागढ़ के राजमहल स्थित कमल विलास पैलेस पहुंचकर युवराज देवव्रत सिंह को धन्यवाद ज्ञापित कर उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।खैरागढ़ से यतीश साहू की रिपोर्ट