उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में बाघ के नाम पर किया गया है भारी भ्रष्ट्राचार, समाचार बनाने पर उपनिदेशक ने पुलिस में रिपोर्ट करने का धमकी भरा पत्र किया जारी,खबर छापने को बताया ,शासकीय कार्य मे बाधा*

0
Spread the love

*उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में बाघ के नाम पर किया गया है भारी भ्रष्ट्राचार, समाचार बनाने पर उपनिदेशक ने पुलिस में रिपोर्ट करने का धमकी भरा पत्र किया जारी,खबर छापने को बताया शासकीय कार्य मे बाधा*

मैनपुर । भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भ्रष्ट्राचार से मुक्त साफ सुधरी शासन व्यवस्था के लिए भरकस मेहनत कर रहे है पर वन विभाग के अधिकारी मोदी जी के प्रयासों को ठेंगा दिखाते हुए दिन रात भ्रष्ट्राचार करने में लगे हुए है और भ्रष्ट्राचार करने में इतना मदहोश हो चुके है कि अब उनको शासन प्रशासन का कोई भी डर नही रहा है । अधिकारी खुलेआम भ्रष्ट्राचार भी कर रहे है और सिविल सेवा आचरण अधिनियम का सीधा उल्लंघन करते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस को अनैतिक पत्र जारी कर समाचार छापे जाने पर पुलिस में रिपोर्ट करने की धमकी भी दे रहे है ।

मामला गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व का जहां पर “सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज” के द्वारा बाघ के नाम पर किये गए भ्रष्ट्राचार के संबंध में समाचार बनाया गया था । ज्ञात हो कि उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व की स्थाना 2009 में किया गया था जहां पर बाघ का संरक्षण संवर्धन किया जाना था । परंतु उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में कोई बाघ है ही नही ।

बाघ नही होने पर बाघ के संरक्षण संवर्धन के नाम पर 13 करोड़ का खर्च होना बताया गया है । बड़ी बात यह है कि जब उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में कोई बाघ है ही नही तो फिर बाघ के संरक्षण संवर्धन के नाम पर 13 करोड़ की राशि खर्च कर दिया जाना बड़े घोटाले की तरफ इशारा करता है ।

इसी बाघ के नाम पर किये गए भ्रष्ट्राचार के मामले को लेकर “सर्वोच्य छत्तीसगढ़” ने समाचार बनाया था जिस पर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उप निदेशक श्री विवेकानंद रेड्डी जी ने समाचार पत्र के संपादक को धमकी भरा शासकीय कार्यालयीन पत्र जारी कर कहा है कि “आपने बाघ के नाम पर समाचार बना कर शासकीय कार्य मे बाधा डाला गया है इसलिए आपके विरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया जाएगा ।”

इस प्रकार उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उप निदेशक श्री विवेकानद रेड्डी जी ने एक नए कानून का निर्माण किया है कि कोई भी पत्रकार अगर वनविभाग के भ्रष्ट्राचार के संबंध में न्यूज बनाएगा तो उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed