स्कूली बच्चे कलेक्टर को देखने सुनने गर्मी में तर पसीने में पंडाल में बैठे रहे वही कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ हरिहर छत्तीसगढ़ योजना के अंतर्गत लगाए जाने वाले पौधे रोपण में आकर बैरंग चले गए और धान के खेत मे धान लगा रहे है….
ब्रेकिंग
स्कूली बच्चे कलेक्टर को देखने सुनने गर्मी में तर पसीने में पंडाल में बैठे रहे वही कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ हरिहर छत्तीसगढ़ योजना के अंतर्गत लगाए जाने वाले पौधे रोपण में आकर बैरंग चले गए और धान के खेत मे धान लगा रहे हैसाजा:- साजा समिति ने किया हरिहर छत्तीसगढ़ योजना अंतर्गत 850 पौधे
जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों,स्कूली बच्चों किसानों की रही उपस्थिति
कलेक्टर,एसपी,जिला पंचायत सीईओ आयोजन स्थल पर पहुँचे पर गाड़ी से नीचे नही उतरे पौधा लगाए बिना ही वापस गए
साजा- सेवा सहकारी समिति मर्यदित साजा के आश्रित ग्राम डोंगीतराई में आयोजित हरिहर छत्तीसगढ़ योजना अंतर्गत परिसर के रिक्त भूमि पर 850 फलदार,छाएदार पौधे का रोपण किया गया इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ किसान देव् बलराम की पूजा अर्चना कर मंचस्थ अतिथियों जिसमे दुर्ग जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज जायसवाल ,ग्राम सरपंच जया लोचन वर्मा सहकारी संस्थायें दुर्ग संभाग के पंजीयक विश्वकर्मा उपपंजीयक एसके तिग्गा जिला सहकारी बैंक के सीईओ एसके जोशी, वरिष्ठ नागरिक चन्द्रशेखर सिंह राजपूत सहित अन्य का स्वागत समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ,उपाध्यक्ष बल्ला पटेल,चित्ररेखा वर्मा,संचालक रामाधार वर्मा उमाशंकर साहू सन्तु साहू आशोक वर्मा अनिरुद्ध साहू झाडूदास कौशले चन्द्रशेखर वर्मा जमुनाबाई जायसवाल ने स्वागत किया कार्यक्रम को अतिथियों ने सम्बोधित करते हुए समिति के वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रसंसा करते हुए पर्यावरण संवर्धन हेतु आवश्यक कार्य बताते हुए इसका अनुसरण करने की बात कही और कहा कि जीवन मे हमे वृक्ष लगाने और बचाने के कार्य को करते रहना चाहिए यह पुण्य का कार्य है । वक्ताओं ने समिति के इस पहल का स्वागत करते हुए बधाई दी। पौधरोपण कार्यक्रम में समिति के 9 ग्रामो साजा, परसबोड, केवतरा,जगन्नाथपुर,लोधीखपरी,पडकीटोला,माटरा ,जांता,के किसान सरकारी व निजी स्कूलों के छात्र छात्राओं लगभग विभाग के अधिकारियों मोहगांव,केहका,बेलतरा,मोहभठ्ठा, देवकर बीजा, के समिति अध्यक्ष प्रबन्धक भी कार्यक्रम में उपस्थित थे और पौधे लगाए वही कार्यक्रम में स्कूली बच्चे किसान जनप्रतिनिधि स्थानीय अधिकारी जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, पुलिस अधीक्षक के पौधरोपण कार्यक्रम में आने की पुष्टि होने के चलते इंतिजार में घंटो कार्यक्रम स्थल पर तेज गर्मी में बैठे रहे इसी दौरान कलेक्टर सीईओ पुलिस अधीक्षक एक ही गाड़ी में पौधरोपण करने कार्यक्रम स्थल तक पहुँचे जरूर परन्तु गाड़ी से नीचे नही आये और ना पौधरोपण किये बिना ही कुछ मिनट गाड़ी में बैठे बैठे ही रुके रहे और निर्वाचन आयोग से वीडियो कांफ्रेंसिंग होने का हवाला दे लौट गए वही स्थानीय अधिकारी जिसमे एसडीएम, जनपद सीईओ कार्यक्रम स्थल पर बैठे थे वो भी पौधरोपण किये बिना ही वापस लौट गए जिसकी कार्यक्रम स्थल पर जमकर चर्चा होते रही वही पूरे जिले में स्वफूर्त हरिहर छत्तीसगढ़ योजना के अंतर्गत पर्यावरण संवर्धन हेतु सहकारी समिति ने वृहद आयोजन किया था वही शासन भी पौधा रोपण के कार्य को प्राथमिकता दे रही है प्रदेश में हरियाली को जीवित रखने प्रदेशभर में पौधा लगाने जोर व उत्साह बढ़ाया जा रहा परंतु शासन के जिम्मेदारों का इस तरह से किया गया व्यवहार सरकार की हरिहर छत्तीसगढ़ योजना का पोल खोलती नजर आती है । बहरहाल परिसर में 850 पौधे रोपित किया गया जिसमें 200 नीम,150 आम,146 नीबू,100,,सीताफल,100,अमरूद,50 करौंदा,20,गुलमोहर,10 बैर,10 बेल, 50 कटहल,10 करंज,4 चंदन के कुल पौधे रोपे गए वही
इस मामले पर सेवा सहकारी समिति साजा अध्यक्ष कृष्णा राठी से प्रतिक्रिया लेने पर उनका कहना था यह कार्यक्रम पूरी तरह से राजनीति से ऊपर उठकर किसानों प्रशासनिक अधिकारियों आम नागरिकों स्कूली बच्चों से जुड़ा कार्यक्रम था कलेक्टर साहब ने निर्वाचन से सम्बंधित आवश्यक कार्य आने का कारण बताया कार्यक्रम व समिति का प्रयास सफल रहा समिति सन्तुष्ट है ज्यादा कुछ इस विषय नही कहना चाहता
वही कलेक्टर के द्वारा आने के बाद भी पौधा नही लगाने पर उनके नाम अंकित गढ्ढे पर ग्राम डोंगीतराई के 90 वर्षीय बुजुर्ग कृषक परभु राम वर्मा व स्कूली छात्रों ने पौधरोपण किया ।
1- मंच पर अतिथि
2-कार्यक्रम में उपस्थित लोग
3- पौधरोपण करते
4-कलेक्टर के नाम पर पौधा लगाते परभु रामप्रकाश गुप्ता पत्रकार
समवेत शिखर साजा
ब्यूरोचीफ