प्रगतिशील किसान संगठन की हुई बैठक, आगामी 19 सितम्बर को होगा किसान सम्मेलन

0
Spread the love

प्रगतिशील किसान संगठन की हुई बैठक, आगामी 19 सितम्बर को होगा किसान सम्मेलन
बेमेतरा – राष्ट्रीय किसान महासंघ के आह्वान पर 26 जुलाई से 19 अगस्त कश्मीर से कन्याकुमारी तक किसान अधिकार यात्रा आयोजित है। इसी तारतम्य में जिला में किसान संगठन का आवश्यक बैठक रखी गई थी। बैठक की जानकारी देते हुए किसान प्रगतिशील महासंगठन के महासचिव पंचम साहू ने बताया कि इस बैठक में उपस्थित किसान संघ के प्रतिनिधियों ने सुखा राहत राशि, बीमा राशि एवं ऋृणमुक्त करने के साथ ही किसानों की आय दोगुनी करने की स्वामीनाथ आयोग की अनुशंसा को लागू करने पर चर्चा किया गया। इसके अलावा बैठक में विद्युत कटौती बंद करने व किसान पेंशन योजना जैसे अन्य विषयों को लेकर पूरे भारत में सभी किसान संगठन के द्वारा एकजुटता के साथ अधिकार यात्रा का परिचालन चलाया जा रहा है और यह यात्रा को मजबूती प्रदान करने के लिये 19 सितम्बर को जिले में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन पर विस्तार से चर्चा की गई और सफल बनाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में प्रगतिशील किसान संगठन के संयोजक राजकुमार गुप्ता , रजा अहमद प्रगतिशील किसान संगठन के जिला अध्यक्ष राम सहाय वर्मा, महासचिव पंचम साहू, उपाध्यक्ष घासीराम वर्मा, भुनेश्वर साहू, राजेंद्र पटेल, मनोज अवस्थी, उमाशंकर साहू एवं अन्य किसान उपस्थित थे।

आशीष कंठले की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed