स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के साथ , विभाग के कर्मचारी के द्वारा अपशब्दो व धक्कमुक्की की शिकायत

0
Spread the love

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के साथ , विभाग के कर्मचारी के द्वारा अपशब्दो व धक्कमुक्की की शिकायत
सीएमएचओ ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को जांच का दिया आदेश
मामला प्रा.स्वाथ्य केन्द्र में पदस्थ कर्मचारी में पैसे ना देने पर की गाली गलौच
बेमेतरा – प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटई में पदस्थ एनएमए के द्वारा अपने अधिनस्थ कर्मचारी को अमानवीय व्यवहार व अपशब्दो के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राथी जो उप स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर में एमपीडब्ल्यू के पद पर पदस्थ है ने शिकायत की परीक्षावधि पूर्ण होने के बाद डीए एरियस को सर्विस बुक में सत्यापन के लिये रूपये मांगा गया नही देने के उपरांत कर्मचारियों के समक्ष किया गया अशोभनीय हरकत। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शर्मा ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी नवागढ़ को जांच कर तत्काल प्रतिवेदन देने का निर्देश जारी कर दिया। वहंी स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन ने कार्यवाही नही किये जाने पर आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी।
मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर में पदस्थ कैलाश गायकवाड़ ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ अशोक कुमार शर्मा के विरूद्ध शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोप लगाते हुए अपने पत्र में कहा कि मेरे से परीक्षावधि तथा डीए एरियस की राशि विगत एक वर्षो से सहायक ग्रेड तीन के रूप में अतिरिक्त कार्य कर रहे श्री शर्मा के द्वारा मांग की जा रही थी परन्तु मेरे द्वारा नही देने पर मेरे साथ अभद्रपूर्वक व्यवहार करते हुए अपशब्दो का प्रयोग किया गया और कार्यालय में धक्का मुक्की करते हुए कार्यालय से बाहर कर दिया गया है और मेरे द्वारा उच्च अधिकारी को शिकायत करने की बात कहने पर धमकाते हुए श्री शर्मा ने कहा कि बीएमओ, सीएमएचओ, कलेक्टर, मंत्री  जिसके पास जाना है जाओ और शिकायत करो मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता जैसे बाते कहकर अपशब्दो का प्रयोग किया गया। इसके अलावा प्रार्थी कैलाश गायकवाड़ ने यह भी उल्लेख करते हुए कहा कि इसी तरह अन्य कर्मचारियों के साथ भी डीए एरियस व सर्विस बुक के सत्यापन के लिये रूपयों की मांग की जाती है और कर्मचारियों का पेय डाटा, सर्विस बुक का सत्यापन व कार्यालीन पत्रो का सही समय में प्रेषित नही किया जाता। अंत मंे अपने ऊपर हुए अमानवीय व अपशब्दो पर जांच करने की मांग के साथ प्रार्थी गायकवाड़ ने अन्य पद में होने के बावजूद भी सहायक ग्रेड तीन के कार्य करने वाले अशोक कुमार शर्मा को हटाने की मांग की।
वर्शन
शिकायत प्राप्त हुई है शिकायत के आधार पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ को जांच के लिये आदेशित करते हुए तत्काल प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है, अगर संबंधित कर्मचारी अशोक शर्मा के द्वारा अपने अधिनस्थ कर्मचारी के साथ इस तरह की अशोभनीय कार्य किया गया होगा तो कार्यवाही की जायेगी – एस.के.शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा।
दोषी पर कार्यवाही नही तो संगठन करेगा आंदोलन
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र भार्गव ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि विभाग के उक्त कर्मचारी के द्वारा आयेदिन सर्विस बुक, पेयडाटा व अन्य कार्यालयीन कार्यो के मामले में अनैतिक ढंग से मांग की जाती है जिसकी शिकायत मौखिक एवं लिखित रूप से उच्च अधिकारियों को कर्मचारियों के द्वारा की गई है अगर इस तरह से अशोभनीय व्यवहार व अपशब्दो के साथ अभद्रपूर्वक अमानवीय कार्य करने वाले कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही नही की गई तो संगठन आंदोलन करने बाध्य होगा।

आशीष कंठले की रिपोर्ट….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed