संगीत नगरी में मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण कार्यक्रम सम्पन्न*
*संगीत नगरी में मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण कार्यक्रम सम्पन्न*
खैरागढ़ः- नगर पालिका परिषद खैरागढ़ के द्वारा मंगल भवन में आयोजित मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण का कार्यक्रम प्रदेश भाजयुमो उपाध्यक्ष व खैरागढ़ ज.पं. अध्यक्ष विक्रांत सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआअध्यक्षता नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्रीमति मीरा चोपड़ा, शहर मंडल भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन वही विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष रामाधार रजक, नेता प्रतिपक्ष कमलेश कोठले, गुलाब चोपड़ा प्रमुख रूप से उपस्थित थे जनपद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण योजना के अंतर्गत नागरिकों को आबादी पट्टा का वितरण किया।
नगर पालिका परिषद के अंतर्गत मोंगरा, लालपुर, धनेली, अमलीडीहखुर्द, पिपरिया व अमलीपारा के कुल 574 लोगों को आबादी पट्टा का वितरण किया गया। जनपद अध्यक्ष ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि रमन सरकार गरीबों की चिंता करने वाली सरकार है। जिन्होंने आबादी पट्टा जैसी योजना की शुरूआत की। वर्षों से काबिज जमीन पर मकान बनाकर रहने वाले लोगों के पास किसी प्रकार का कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं था।
मुख्यमंत्री आबादी पट्टा बनने से इसका उपयोग अब बैंक से ऋण आदि लेने में किया जा सकेगा। यह एक वैधानिक दस्तावेज है जो आने वाली पीढ़ी को भी काम आयेगा। डॉ. रमन सिंह ने गरीबों की पीड़ा को समझते हुए उन्हें दो वक्त भरपेट भोजन उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना लागू की। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। बालिकाओं को सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत सायकल दी जा रही है। आजादी के 55 साल बाद तक किसी ने गरीबों के उत्थान के लिए कोई पहल नहीं की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत शौचालय योजना, जन-धन योजना बैंक खाता, गरीबों के पी.एम. आवास, आयुष्मान भारत जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की। इसके अंतर्गत भारत के चुनिंदा अस्पतालों में पांच लाख रूपए तक का ईलाज करा सकते है। श्रीसिंह आगे कहा कि जल्द ही सूचना क्रांति योजना (स्काई) के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले लोगों को स्मार्ट फोन का वितरण किया जायेगा।
आयोजित कार्यक्रम में एल्डरमेन विकेश गुप्ता, सूर्यदमन सिंह, कांता यादव, आलोक श्रीवास, पार्षद विनय देवांगन, शेष यादव, निलीमा गोस्वामी, गिरजा चंद्राकर, गायत्री डहरिया, पुरूषोत्तम वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, शिव रजक, अयुब सोलंकी, विनोद सिंह, महेश गिरी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
खैरागढ़ से यतीश साहू की रिपोर्ट