विधायकों के बाद मुख्यमंत्री से 15 वर्षों का हिसाब मांगेगी ‘आप’*24 अगस्त को होगा सभी एसडीएम कार्यालयों का घेराव मुख्यमंत्री के नाम सौंपे जाएंगे ज्ञापन*

0
Spread the love

*विधायकों के बाद मुख्यमंत्री से 15 वर्षों का हिसाब मांगेगी ‘आप’*
*24 अगस्त को होगा सभी एसडीएम कार्यालयों का घेराव मुख्यमंत्री के नाम सौंपे जाएंगे ज्ञापन*

आम आदमी पार्टी (आप) की छत्तीसगढ़ इकाई ने 22 जुलाई को विधायकों के घेराव के बाद मुख्यमंत्री से पंद्रह वर्षों का हिसाब मांगने का अभियान प्रारम्भ करने की योजना बनाई है ।
“मुख्यमंत्री जी जवाब दो, 15 साल का हिसाब दो” अभियान 1 अगस्त से शुरू होगा और 24 अगस्त को पूरा होगा। इसके तहत पहले ही दिन से पूरे प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर पार्टी के प्रवक्ता और प्रत्याशी 10—10 नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करेंगे, यानी पूरे राज्य में 10,000 नुक्कड़ सभाएं होंगी। नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से प्रवक्तागण जनता से सीधी बात करेंगे ।

1 अगस्त से पूरे प्रदेश में फैले ‘आप’ कार्यकर्ता सीधे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से उनके काम का हिसाब मांगेंगे। इनके जरिए लोगों को मौजूदा सरकार की नाकामियों पर प्रश्न उठाया जाएगा और साथ ही लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी एकत्र जाएगी। इन समस्याओं को लेकर समाधान हेतु मांगपत्र तैयार कर 24 अगस्त को प्रदेश के हर जिले में सब—डिविजनल मजिस्ट्रेट यानी एसडीएम कार्यालयों का घेराव कर ‘आप’ प्र​त्याशी और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे।

दिल्ली में ‘आप’ सरकार के श्रम, रोजगार एवं विकास मंत्री और छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी श्री गोपाल राय ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में इस व्यापक अभियान की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि 27 से 29 जुलाई तक चंपारण में पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के दौरान ‘देश की बात’ से लेकर छत्तीसगढ़ तक से जुड़े मुद्दों पर विषय विशेषज्ञों ने विस्तार से अपने विचार साझा किए। इन चर्चाओं और विचार सत्रों के दौरान पार्टी ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने 11 कर्त्तव्यों पर भी विचार किया। इनकी रूपरेखा तय करने के साथ ही विधानसभा क्षेत्रवार 500 प्रव​क्ताओं का चयन किया गया। यह प्रवक्ता अपनी—अपनी विधानसभा सीट के घर—घर जाकर लोगों के साथ राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्हें अपने जन प्रतिनिधियों से भी अब तक क्षेत्र के विकास के लिए काम का हिसाब देने के लिए सवाल पूछने को तैयार किया जाएगा।
श्री गोपाल राय ने बताया कि छत्तीसगढ़ को डॉ. रमन सिंह सरकार के लंबे कार्यकाल का अब तक कोई खास फायदा नहीं मिल सका है। यहां विकास सिर्फ चुनावी प्रचार के दौरान जनता को चौंकाने का औजार है। इस सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ी समाज कई विसंगतियों में फंस गया है। चंपारण में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान देनेवाली मशहूर हस्तियों ने इस पर अपने विचार प्रकट किए। खास तौर पर देश की बात कार्यक्रम में भारतीय पहचान की बुनियाद, वैज्ञानिक चेतना और उसे बनाए रखने की जरूरत, सांप्रदायिकता: मिथ्याकथन और वास्तविकता एवं अन्य विषयों पर विचारों का आदान—प्रदान किया गया। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed