महासमुंद सांसद श्री चंदू लाल साहू जी आज महासमुंद में प्रेस क्लब भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में हुए शामिल,महासमुंद व गरियाबंद जिले के विभिन्न कार्यक्रमो में भी हुए शामिल
महासमुंद सांसद श्री चंदू लाल साहू जी आज महासमुंद में प्रेस क्लब भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में हुए शामिल,महासमुंद व गरियाबंद जिले के विभिन्न कार्यक्रमो में भी हुए शामिल –
*तीव कुमार सोनी ( सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज)*
महासमुंद लोकसभा के सांसद श्री चंदूलाल साहू जी आज गरियाबन्द व महासमुंद जिले के विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल हुए जिसमे महासमुंद में सांसद निधि 8 लाख रु से निर्मित प्रेस क्लब भवन लोकार्पण कार्यक्रम, वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं गरियाबंद के ग्राम सोरिद में गुरुपूर्णिमा तथा प्रधानमंत्री उज्जवला गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।
उक्त कार्यक्रम में अपने उदबोधन में सांसद महोदय ने कहा कि प्रेस हमे सामाजिक, राजनैतिक, अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति निरंतर जागरूक करने एवं हमारी गलतियों को उजागर कर हमें सही रास्ता दिखाने का काम करती है। बिना किसी भेदभाव , दबाव, डर भय एवं पक्षपात के समाचार प्रसारित करना प्रेस का कर्तव्य है जिसे निरंतर पालन करना चाहिए।
साथ ही कहा कि हम सब बहुत भाग्यशाली है जो मनुष्य के रूप में जन्म लिए है। प्रथम गुरु हमारे माता पिता होते है, जो हमें संस्कार देते है, उसके बाद हमें शिक्षा देने वाले गुरुजन जो संसार के नियम , पालन एवं कर्तव्य दायित्व सिखलाता है, जिसके ज्ञान के बिना हम आगे नही बढ़ सकते। हमारा भारत देश प्राचीन काल से धर्म, आध्यत्म, ज्ञान विज्ञान, कला संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से वातावरण की शुद्धि के साथ साथ मनुष्य के मन ,कर्म, एवं व्यवहार में भी शुद्धि आती है। रामचरितमानस, भागवत गीता, पुराण, धर्म ग्रंथ में समाज कल्याण , संस्कार, सामाजिक समरसता, त्याग प्रेम, भाईचारा का जो मार्ग प्रसस्त किया गया है, जिसमें निरंतर चलते हुए देश ,समाज स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा, जिससे निश्चित ही समाज , देश का विकास होगा।
इस अवसर पर विधायक श्री विमल चोपड़ा जी,विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल जी,पूर्व राज्यमंत्री श्री पूनम चन्द्राकर जी,पूर्व विधायक अग्नि चन्द्राकर जी,पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह जी,वन विभाग अधिकारी आलोक तिवारी जी, सभापति शुभ्रा मनीष शर्मा जी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण,
सहित समस्त पत्रकार उपस्थित थे।