जोगी कांग्रेस ने हल चलाकर खेतों की जुताई…
जोगी कांग्रेस ने हल चलाकर खेतों की जुताई
23 से 29 जुलाई तक जोगी कांग्रेस किसानों के खेत में हल चलाने का चला रही है अभियान
योगेश के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ग्राम रवेली में चलाया फल
बेमेतरा – जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा प्रत्याशी योगेश तिवारी के नेतृत्व में पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी की के द्वारा 23 जुलाई से कृषकों के खेत में हल चलाकर अपने सिंबल का प्रचार प्रसार अभियान की शुरुआत करने का निर्देश दिया था जिसके चलते ग्राम रबेली में हल चलाकर खेतों की जुताई कर अभियान की शुरुआत की।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी के निर्देश के अनुसार बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के गांव रवेली के कृषक लेख राम साहू के खेतों पर निदाँई एवं रोपा का काम कार्यकर्ताओ ने योगेश तिवारी के नेतृत्व में करते हुए कृषक को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कृषि प्रधान है यहां के किसान आज भी बुरी तरह समस्याओं से ग्रस्त हैं यहां का हालात यह संकेत करते हैं कि इससे निपटने के लिए सरकारों के पास बहुत उम्दा रणनीति का अभाव है प्रदेश के कृष्ण कौन है दिल खोलकर पैदावार भी बढ़ाई मगर उनकी जिंदगी बदहाल की बदहाल ही रही अधिक पैदावार देने के बावजूद भी प्रदेश का अन्नदाता पाई-पाई के लिए आज मोहताज है सवाल यह है कि किसान जब उत्पादन देने में अव्वल है तो कीमत देने में सरकार संकुचित क्यों रही है दूसरा जब तकनीकी तौर पर सरकारों का नियोजन कहीं अधिक उम्दा है तो किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव क्यों नहीं आया बड़ा बदलाव तो छोड़िएउन्हें अपने परिवार के खर्च चलाने में भी परेशानी हो रही है आज प्रदेश के कृषक बीज बिजली सिंचाई और कर्ज की समस्या से परेशान नजर आ रहे हैं किंतु उनकी सुनवाई करने वाला प्रदेश में कोई नजर नहीं आ रहा है अब छत्तीसगढ़ के कृषक छत्तीसगढ़ के 36 समाज के लोग पुनः एक बार छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तरफ देख रहे हैं उन्हें समर्थन दे रहे हैं उनकी पार्टी के प्रति सहानुभूति रखते हुए पुनः एक बार अजीत जोगी जी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं योगेश तिवारी ने पार्टी के चुनाव चिन्ह हल जोतता किसान के संबंध में कृषकों को जानकारी दी एवं पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी के द्वारा दिए गए शपथ पत्र की काफी का वितरण भी किया आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अजय ठाकुर विधानसभा बेमेतरा युवा मंच के अध्यक्ष रवि पर धनिया संतोष चैहान अश्वनी मानिकपुरी गौतम पटेल राजकुमार ठाकुर मनोज दुबे भगवानी दिवाकर मनोज पटेल हरिश धृतलहरे जिवन गायकवाड दुखित साहू लेख राम साहू के साथ बड़ी संख्या में गांव के कृषक शामिल हुए जानकारी जिला प्रवक्ता लेखमणी पाण्डेय ने दी।