पत्रकारिता में विश्वसनीयता को कायम रखना बड़ी चुनौती- बृजमोहन अग्रवाल …
पत्रकारिता में विश्वसनीयता को कायम रखना बड़ी चुनौती- बृजमोहन अग्रवाल रायपुर। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन का एक दिवसीय प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन एवं गणेश शंकर विद्यार्थी अलंकरण समारोह निरंजन धर्मशाला रायपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यकम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं अध्यक्षता केबिनेट मंत्री श्रीमति रमशीला साहू ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रियल कार्पोरेशन के अध्यक्ष छगन मूंदड़ा, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष संपत अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, जनता कांग्रेस जोगी के प्रवक्ता नितिन त्रिवेदी, इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पांडेय,छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर दुबे, वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी, अनिल द्विवेदी, गिरीश राज, नरेंद्र जैन, डॉ निर्मला शर्मा, कुलवंत सिंह सलूजा उपस्थित थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में हरिभूमि के पत्रकार जे.एम. तांडी को गणेश शंकर विद्यार्थी अलंकरण एवं पुरस्कार प्रदान करते हुए 11000 की राशि, शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अलंकृत किया गया।इस अवसर पर प्रदेश के 75 पत्रकारों को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अन्य क्षेत्र उत्कृष्ट शिक्षा के लिए संजय ओझा ( शकुंतला विद्यालय, भिलाई), कृषि क्षेत्र राजाराम त्रिपाठी रायपुर को भी सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज की पत्रकारिता में विश्वसनीयता को कायम रखना कड़ी चुनौती है। कुछ दशकों पूर्व पत्रकारों के लिखे समाचार को प्रमुखता से अखबार मालिक स्थान देते थे, परंतु वर्तमान में स्थिति इसके विपरीत है। उन्होने प्रदेश भर से उपस्थित पत्रकारों से आव्हान किया कि आपकी लेखनी के बल से अगर एक का भी आप भला करते हैं तो आपकी पत्रकारिता सफल है। पत्रकारों को समाजहित में सजग एवं निरंतर निष्पक्ष रूप से अपनी लेखनी का प्रयोग किया जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने कहा कि प्रदेश भर से 75 पत्रकारों का सम्मान करने से संघ को निश्चय ही मजबूती मिलेगी तथा यह सम्मान कार्य को प्रोत्साहन प्रदान करेगा। इस अवसर पर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पांडेय ने कहा कि पत्रकारों के लिए मजीठिया वेज बोर्ड को राज्य सरकार कड़ाई से लागू करे।उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित पत्रकारों की अन्य जायज मांगों को शीघ्र पूरी करने की मांग की। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर दुबे ने पत्रकारों की एकता पर बल दिया तथा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पत्रकारहित में संघ के द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। संघ के प्रदेश महासचिव सतीश बौद्ध ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुतिकरण एवं आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में प्रदेश भर के 500 से अधिक पत्रकार उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन रायपुर संभाग अध्यक्ष शिवशंकर सोनपिपरे ने किया।
ईश्वर दुबे की रिपोर्ट…