विधायक चंदेल के हाथो शहर के 1560 नागरिको को मिला आबादी पट्टा…
विधायक चंदेल के हाथो शहर के 1560 नागरिको को मिला आबादी पट्टा
कृषि उपज मंडी में समारोह के माध्यम से किया गया वितरणबेमेतरा – नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आम नागरिकों को मुख्यमंत्री आबादी पट्टा का वितरण क्षेत्रीय विधायक अवधेश सिंह चंदेल नपा अध्यक्ष विजय सिन्हा, उपाध्यक्ष विजय सुखवानी, ने २ाहर के 1560 नागरिकों को आबादी पट्टा का वितरण किया। इस दौरान विधायक अवधेश सिंह चंदेल ने आबादी पट्टा वितरण समारोह में उपस्थित आम नागरिको को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की रमन सरकार हर तबके हर वर्ग की चिंता करते हुए प्रदेश को विकास की ओर ले जा रही है। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के प्रति शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए आभार प्रकट किया और आम नागरिकांे को अपनी बधाई दी। नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार की योजना को गिनाया और साथ ही कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो काम 70 वर्ष में नही किये और जनता को सिर्फ ठगने का काम किये है उन लोगो को आप सब भली भांति जानते है। श्री सिन्हा ने जिन्हे प्रचलित आबादी पट्टे का मालिकाना हक मिलने वालो को कहा कि आज प्रदेश की रमन सरकार की देन है कि वे जमीन के मालिक बन गए। आज प्रदेश की गरीब व सभी वर्ग की जनता कभी कल्पना भी नही कर सकते जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला गैस योजना सरस्वती सायकल मुद्रा योजना जैसे महत्वपूर्ण योजना जो सीधे जनता को मिल रही है आज आबादी अगर आप लोगो को आबादी पट्टे मिल रहा है जो नजूल का काम बरसो से नही हुवा है मुख्यमंत्री के आआशीर्वाद से संभव हुवा।
पट्टा वितरण के अवसर पर अपर कलेक्टर के.एस. मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डी.एन. कश्यप, सीएमओ मोनेन्द्र साहू, तहसीलदार प्रवीण तिवारी, उपअभियंता हर्षा तिवारी, रविन्द्र छाबड़ा, भीम वर्मा, महेश साहू, पार्षद रमला साहू, रानी चावला, गौरव साहू, मनोज मिश्रा, एवं राजेश २ार्मा, अमरीका निर्मलकर, पोषण ठाकुर, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश गौतम व आभार प्रदर्शन सीएमओ मोनेन्द्र साहू के द्वारा किया गया।