प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर को दिया दंतेवाड़ा आने का न्योता*…
*प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर को दिया दंतेवाड़ा आने का न्योता*
आज दिनांक 16 जुलाई को प्रदेश के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति , पिछड़ा वर्ग , अल्पसंख्यक कल्याण एवम स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर से छत्तीसगढ़ मे हो रहे शिक्षण संबंधित विकास कार्यो के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की मंत्री श्री केदार कश्यप जी द्वारा बताया गया कि छात्र / छात्राओं की शिक्षण संबंधित समस्याओं को शतप्रतिशत दूर कर दिया गया है।
श्री केदार कश्यप द्वारा विस्तार पूर्वक केंद्रीय मंत्री श्री जावड़ेकर जी को बताया गया कि प्राथमिक से उच्चय प्राथमिक संक्रमण दर 89.23 प्रतिशत है , जबकि माध्यमिक में 92 प्रतिशत है।
93 प्रतिशत विद्यालयों में विधुत संबंधित समस्याओं को समाप्त किया जा चुका है।इसी तरह हमारे RTE नॉम्र्स के चलते 88 प्रतिशत विधालयो मे शिक्षक /छात्र अनुपात भी प्राप्त किया जा चुका है ।
मंत्री श्री केदार कश्यप द्वारा श्री जावड़ेकर जी से चर्चा करते हुए यह कहा गया कि वह अभी राजधानी से दूर अंचल जिले मे बैठ कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए श्री जावड़ेकर जी से चर्चा कर रहे है , और साथ ही उन्हें यह अवगत कराना चाहते है कि यह अंचल जिला दंतेवाड़ा शिक्षा के क्षेत्र मे निरन्त उतरिष्ट कार्य कर रहा है और दंतेवाड़ा जिले के साथ साथ हमारे प्रदेश के बीजापुर , सुकमा जैसे जिले भी शिक्षण क्षेत्र मे अपने आप को निरंतर आगे ला रहे है ।
श्री केदार कश्यप ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर जी से आग्रह कर उन्हें छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा आने का न्योता देते हुए कहा कि आप यंहा आये और देखे की किस तरह छत्तीसगढ़ का यह दंतेवाड़ा जिले शिक्षण क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य कर रहा है ,और इसके साथ ही हमें आप का मार्गदर्शन भी प्राप्त हो , मंत्री श्री कश्यप का आग्रह स्वीकारते हुए श्री प्रकाश जावड़ेकर जी ने उन्हें कहा कि वह दंतेवाड़ा अवश्य आएंगे और दंतेवाड़ा की शिक्षण संबंधित उपलब्धियों को अवश्य अनुभव करेंगे ।