अधिकारी कर्मचारी कर रहे है राज्य सरकार की छबि को धूमिल…

0
Spread the love

प्रकाश गुप्ता साजा की रिपोर्ट

बेमेतरा जिले में अधिकारी कर्मचारी कर रहे है राज्य सरकार की छबि को धूमिल

आधार कार्ड के लिए साजा क्षेत्र की जनता बेमेतरा और थानखम्हरिया के चक्कर काटने को मजबूर

साजा:- छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न सेवाओं को आज बेमेतरा जिले के अधिकारी और कर्मचारी ठीक ढंग से संचालित नहीं कर रहे है जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है। आधार कार्ड बनवाने या नाम त्रुटि को सुधरवाने साजा अनुविभाग के लोगो को बेमेतरा और थानखम्हरिया जाना पड़ रहा है जिसके कारण क्षेत्र के लोग परेशान है उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से कलेक्टर जिला बेमेतरा को पिछले दिनों साजा क्षेत्र के विधायक लाभचंद बाफना के सामने स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकारों ने भी अवगत कराया था जिस पर कलेक्टर ने आश्वस्त किया था कि शीघ्र ही इस सुविधा को प्रारंभ किया जायेगा लेकिन आज पर्यंत चालू नही हो पाया हैं। वही क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव लाभचंद बाफना भी क्षेत्र के जनता को नाराज कर रहे हैं अधिकारी और कर्मचारियों का राज चल रहा है । साजा में हालात ऐसा हो गया है कि शासन की सारी योजनाओं का पलीता लगाने वालों पर भी कोई कार्रवाई नही हो रही है। साजा जनपद के ग्राम परसबोड में राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालो को बचाया जा रहा है जबकि लिखित में राशन में गड़बड़ी करने के लिए संचालक जगत साहू ने अपनी गलती स्वीकार की है वही सेवा सहकारी समिति ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जगत साहू को नौकरी से हटा दिया है उसके बाद भी उच्च  अधिकारी उसे बचाने की कोशिश कर रहे है । आखिर सरकार की योजनाओं का पलीता लगाने पर इतनी मेहरबानी क्यो की जा रही है समझ से परे है। शासन जल्द से जल्द इस पर लगाम नही लगाएगी तो आने वाले चुनाव में इसका नतीजा देखने को मिल सकता है।

वर्शन:- जल्द आधार कार्ड की सेवा साजा में शुरू हो जाएगी NIC ने 15 दिनों की मोहलत लिया है फिर शुरू हो जाएगी। हम प्रयास में लगे है कि जल्द आधार कार्ड की सेवा शुरू हो जाये ।

उमाशंकर साहू एसडीएम साजा

2. शासन से अनुमति मिलने और जरूरी डिवाईस मिलने के बाद आधार कार्ड सेवा शुरू हो जाएगी

मुकेश सिन्हा लोकसेवा केंद्र संचालक साजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed