रोमन पांडेय अनशन समाप्त कर जनता कांग्रेस छतीसगढ जोगी में हुए शामिल…

0
Spread the love

देवरबीजा रोमन पांडेय अनशन समाप्त कर जनता कांग्रेस छतीसगढ जोगी में हुए शामिल
—————————
1=8 जुलाई से थे 4 सुत्रीय मांग को लेकर कर रहे थे आमरण अनशन
—–
संजु जैन
बेमेतरा(देवरबीजा)=ग्राम देवरबीजा में आम आदमी पार्टी के द्वारा पार्टी के द्वारा 8 जुलाई से 4 सुत्रीय मांग को लेकर कर आमरण अनशन कर रहे थे ।मांग था बाजार टेक्स बंद किया जाये,यात्री प्रतीक्षालय ,गली में सीमेंटीकरण,स्वतंत्रता सेनानी को जमीन दिया जाये इन सभी मांगो लेकर कर रहे थे 12 जुलाई को बेरला नायब तहसीलदार अजय चंद्रवंशी ,पटवारी,बेमेतरा थाने से प्रधान आरक्षक मोहन साहु ,देवरबीजा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ खिया सिंह पटेल पहुँचे थे ।मांगो के बारे में चर्चा किये लेकान अनशनकारियो ने आये अधिकारियों के बातो से संतुष्ट नही हुए और अनशन को बंद नही करेंगे बोले
13 जुलाई को दोपहर को अनशन स्थल पर जनता कांग्रेस जोगी के जिला प्रवक्ता लेख मणि पांडे जलेश्वर पटेल गौतम पटेल, मनोज पटेल, अमित सोनी, संदीप शर्मा, लालकृष्ण वर्मा ,मनोज दुबे, राजू देवांगन पहुंच कर अनशनकारियों से मुलाकात की एवं ठंडा और केला खिलाकर अनशन को तोड़े और जनता कांग्रेस जोगी में शामिल
बेमेतरा जनता कांग्रेस छतीसगढ जोगी के जिला प्रवक्ता लेखमणि पांडेय ने कहा कि आपके द्वारा कियेे जा रहे मांगों के संबंध में हम सब मिलकर लड़ाई लड़ेंगे हम सब का उद्देश्य एक ही है की जनता की मांगों को जो पूरा न कर सके उस सरकार को इस प्रदेश से हटाना है हम सब कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे का सहयोग करते हुए जोगी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़िया की सरकार बनाने के लिए कृतसंकल्पित है आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने जिला प्रवक्ता लेख मणि पांडे से जनता कांग्रेस जोगी की सदस्यता ग्रहण की एवं पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी जी एवं प्रदेश महासचिव योगेश तिवारी के प्रति पूर्ण निष्ठा व्यक्त करते हुए जनता कांग्रेस जोगी में शामिल होकर अपना अनशन जिला प्रवक्ता के हाथों ठंडा और केला खिलाकर स्थगित किए एवं भविष्य में इन मांगों को लेकर लंबी लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया अनशन पर बैठे रोमन पांडे एवं बुधेश्वर साहू ने अपना अनशन स्थगित करते हुए जनता कांग्रेस जोगी के बैनर तले लड़ाई लड़ने की घोषणा की अनशन स्थल पर संतोष साहू आशीष साहू मुक्तानंद साहू एजाज खान कुंवर सिंह साहू राजू देशलहरा मुख्य रूप से उपस्थित थे
——-
संजु जैन की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed