मेरी बात झूठ हो तो सी बी आई जाॅच की जाए : अविमुक्तेश्वरानन्दः
मेरी बात झूठ हो तो सी बी आई जाॅच की जाए : अविमुक्तेश्वरानन्दः
खबरीलाल रिपोर्ट ::- काशी में मन्दिरों को तोडा गया है और मूर्तियों को बडी ही बेरहमी से मलबे में फेका गया है पर लगातार हम पर यह आरोप लग रहे हैं कि हम भ्रम फैला रहे हैं । हमारा यह कहना है कि यदि हमारी बात झूठ हो तो इसकी सी बी आई जाॅच अथवा सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से इसकी निष्पक्ष जाॅच कराई जाए ।
आज जो भी व्यक्ति घटना स्थल पर जाएगा उसको यह साफ देखने को मिलेगा कि प्राचीन काल से जहाँ पर मन्दिर और मूर्ति विद्यमान थे वहाँ आज मैदान बन गया है । फोटो विडियो अखबार पत्रिकाएँ आदि भी इस बात को बता रहे हैं।
हमारा उद्देश्य भ्रम फैलाना नहीं अपितु सत्य को सामने रखकर मन्दिरों और मूर्तियों को बचाना है ।
*काशी के विकास में सवा रुपये मेरी ओर से भी*
हमने यह पहले भी स्पष्ट किया है कि हम विकास की किसी भी योजना के विरोधी नहीं है । कोरिडोर बने इसके लिए हम भी अपनी ओर से सवा रुपये देंगे पर वह कोरिडोर मन्दिरों मूर्तियों और सनातनी आस्था के केन्द्रों को नष्ट करके नहीं बनना चाहिये। यदि सरकार सनातनी जनता के आस्था केन्द्रों को सुरक्षित रखना चाहे तो मन्दिरों को बचाते हुए भी कोरिडोर बन सकता है।