कलेक्टर ने दाढ़ी में वितरित किया मुख्यमंत्री आबादी पट्टा…
कलेक्टर ने दाढ़ी में वितरित किया मुख्यमंत्री आबादी पट्टा
निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का किया आकस्मिक निरीक्षण
बेमेतरा 09 जुलाई 2018:- कलेक्टर श्री महादेव कावरे आज अपरान्ह में ग्राम पंचायत दाढ़ी के पंचायत भवन में चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए। कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान से मिलने वाली सामाग्री, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में मध्यान्ह भोजन के संचालन, मजदूरी भुगतान, पेयजल, प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना, खाद एवं बीज के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण योजना के अंतर्गत थानू, प्रेमदास, दुखिया, गंगू, ईशन, कुंजराम, आनंदी निःशुल्क पट्टा का वितरण किया। कलेक्टर ने स्थानीय पंचायत सचिव होमन टंडन एवं बेमेतरा ब्लाॅक के तकनीकी सहायक को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास का कार्य शीघ्र पूरा करायें और जिस आवास निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है, उसे शीघ्र प्रारंभ करें। जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. ने बताया कि पिछले तीन साल में 117 आवास स्वीकृत हुए है, इसमें से 36 आवास पूर्ण कर लिए गए है। चालू वित्तीय वर्ष में 76 आवास स्वीकृत हुए है। अपने प्रवास के दौरान कलेक्टर नदी किनारे 52 लाख रूपए की लागत से निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ. एस. आलोक, एस.डी.एम. डी.एन. कश्यप, जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. दीपक ठाकुर, कार्यपालन अभियंता पी.एच.ई. परीक्षित चैधरी, डी.डी. कृषि शशांक शिंदे, नायब तहसीलदार आर.के. मरावी, सरपंच श्रीमती विमला बाई भी उपस्थित थे।
आशीष कंठलेकी रिपोर्ट…