फसल बीमा राशि का क्लेम कम मिलने पर कलेक्टर को सौंपा …
*फसल बीमा राशि का क्लेम कम मिलने पर कलेक्टर को सौंपा …
*_खैरागढ़ः- खरीफ फसल 2017 को बीमा कंपनी द्वारा फसल बीमा क्लेम निर्धारित मापदंड से कम राशि दिये जाने के संबंध में वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति सलौनी के अध्यक्ष प्रवीण पारख की अगुआई में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है। खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पाण्डूका, नवागावकला, मुतेड़ा, कौड़िया एवं सलिहा के किसानो ने बताया कि पिछले वर्ष खरीफ फसल का बीमा उनके द्वारा कराया गया था एवं ग्राम पंचायत को शासन के द्वारा सूखाग्रस्त घोषित हुआ है तथा पटवारी द्वारा गलत जानकारी दिये जाने के कारण हमें बीमा का उचित क्लेम की राशि नही मिला है जिससे हम बेहद चिंतित है इस संबंध में कलेक्टर ने कहा कि यदि पटवारी के द्वारा धान के क्राफ्ट कटिंग करते समय गलती हुई होगी तो इसकी जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी इस दौरान राजेश वर्मा, हरजीत वर्मा, अरविंद मौर्य सहित किसान मौजूद थे।_*
पत्रकार यातीस की रिपोर्ट…