स्वामिश्री: ने घोषित किया मंदिर बचाओ आन्दोलनम का तीसरा चरण ।।
-
स्वामिश्री: ने घोषित किया मंदिर बचाओ आन्दोलनम का तीसरा चरण ।
खबरीलाल ब्रेकिंग (काशी) ::- मंदिर बचाओ आन्दोलनम के तहत मन्दिर बचाओ महायज्ञ का आज समापन हुआ जिसमे 8 लाख से ऊपर आहुतियां दी गई तथा श्रीविद्या मठ , केदारघाट, वाराणसी के बटुकों, आचार्यों द्वरा 29 देव विग्रह जिन्हें तोड़ दिए गए / गायब हैं उन्हें स्मरण करते हुए माँ गंगा के तट पर भव्य आरती की गई। इसके पश्चात स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती मंदिर बचाओ आन्दोलनम के तीसरे चरण की घोषणा की तथा आगामी 5 जुलाई 2018 से 15 जुलाई 2018 तक के काशी के मंदिरों को बचाने हेतु कार्यक्रम घोषित हुए जिसमे प्रत्येक दिन समाज का एक व्यक्ति सूर्योदय के साथ गंगा स्नान कर दूसरे दिन सूर्योदय तक गंगा मैया के तट पर उपवास में बैठेंगे। इसके साथ ही स्वामिश्री: 5 जुलाई 2018 को प्रातः 8 बजे पुराणों में वर्णित दुर्मुख विनायक का पूजन करेंगे जिसमे उनके साथ मंदिर बचाओ आन्दोलनम से जुड़े लोगों के साथ साथ समाज के लोग भी शामिल होंगे। ज्ञात हो कि 14 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी प्रवास पर आ रहे हैं और हो सकता है स्वामिश्री: के मंदिरों को तोड़े जाने के विरोध को देखते हुए सहयोगात्मक निर्णय लें। यदि ऐसा नहीं होता है तो आगामी 15 जुलाई को दोपहर 12 बजे मंदिर बचाओ आन्दोलनम हेतु चौथा व अंतिम चरण घोषित किये जायेंगे। उनके इस निर्णय पर उपस्थित सैंकड़ो सनातन धर्मियों ने हर हर महादेव के जय घोष के साथ स्वामिश्री: के निर्णय का स्वागत किया और अपनी सहभागिता प्रदान करने हेतु सम्मति प्रदान किये।