मंत्री पर लगा आरोप 151धारा के तहत युवक गये जेल…

0
Spread the love

बेमेतरा,
मंत्री पर लगा आरोप 151धारा के तहत युवक गये जेल
————
मंत्री पर लगा आरोप 151 धारा के तहत हड़ताली युवक को भेजा गयाजेल
—————–
संजु जैन
बेमेतरा=बेमेतरा जिले के नवागढ विधानसभा के नगर मुख्यालय में पिछले 3 दिनों से नवागढ़ मुख्यालय पर विधानसभा तथा नगर पंचायत नवागढ़ में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर किए जा रहे आंदोलन को आज पुलिस ने एक दमनात्मक कार्यवाही के तहत खत्म कर दिया तथा आंदोलनरत युवक को भारतीय दंड की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, हालांकि इससे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ तथा अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़ तथा तहसीलदार द्वारा आंदोलनरत युवक को जाकर आंदोलन के संबंध में समझाइश दी थी तथा उनके मांगों पर यथासंभव पहल करने की बात भी कही किंतु आंदोलनरत युवक के द्वारा अपनी मांगों पर समुचित आश्वासन पर ही भूख हड़ताल खत्म करने की बात पर डटे रहने के चलते अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़ के आदेश पर उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है
विदित हो कि नवागढ़ नगर पंचायत में युवा व्यापारी शिव शांतम सिंह ठाकुर जो नवागढ़ नगर पंचायत में बने दुकानों के लिए 44 हज़ार रूपए 9 वर्ष पूर्व जमा किया गया था जिसमे इन 109 प्रभावित दुकानदारो को दुकाने आवंटित की जानी थी जिसके लिए शिव शांतम ठाकुर के द्वारा 1 जुलाई से नवागढ़ तहसील ऑफिस के सामने नगर पंचायत और अनुविभागीय अधिकारी को सूचना देकर भूख हड़ताल में बैठे थे लेकिन षड्यंत्रपूर्वक सत्ता से जुड़े प्रभावशाली लोगों ने पंचायत से सूचना निकाल नीलामी की जा रही थी जिस का विरोध किया गया जिसे एक साजिश के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया इस
संबंध में शिव शांतम ठाकुर का कहना है कि मैं शहरवासी के जायज मांग के लिए शांतिपूर्ण ढंग से हड़ताल पर बैठा था मुझे जनसमर्थन भी जबरदस्त मिल रहा था इसी बौखलाहट के चलते सहकारिता मंत्री और
भाजपा जिला महामंत्री के दबाव में आकर पुलिस ने जबरदस्ती 151 के तहत कार्यवाही कर मुझे जेल भेजा गया जो कि गलत है नवागढ़ पुलिस का कहना है कि शांति भंग की आशंका को देखते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया
योगेश तिवारी प्रदेश महासचिव जोगी कांग्रेस ने इस संबंध में कहा कि आंदोलन जायज है ग्रामीणों से 44 हजार रुपए ले कर दुकान ना देना गलत बात है इस पर जोगी कांग्रेस अति शीघ्र आंदोलन करेगी
——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed