कबीर दास जी पर लिखे लेख का विरोध करते हुए पुतला दहन किया गया..
बेमेतरा,
कबीर दास जी पर लिखे लेख का विरोध करते हुए पुतला दहन किया गया*
————-
बेमेतरा(संजु जैन)=जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला बेमेतरा की आवश्यक बैठक जिला कार्यालय में आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महासचिव योगेश तिवारी ने किया रायपुर लोकसभा प्रभारी हर्षवर्धन तिवारी जिला अध्यक्ष अजय ठाकुर की उपस्थिति में
इस बैठक में मुख्य रुप से एक समाचार पत्र में छपी कबीर दास जी के बारे में व्यंग्य एवं उनके दोहे को गलत-सलत रूप से प्रस्तुत करने को कबीरपंथियों एवं छत्तीसगढ़िया का अपमान मानते हुए इस प्रकार से लेख लिखने वाले पत्रकार अभिषेक अवस्थी एवं विवेक रंजन श्रीवास्तव के प्रति निंदा प्रस्ताव पारित किया गया पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक जिला बेमेतरा के कार्यालय पहुंच कर इन पत्रकारों को गिरफ्तार करने की मांग की एवं इनके खिलाफ एक ज्ञापन भी सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि यह कबीरपंथियों का अपमान है इस प्रकार के कृत्य करने वाले पत्रकारों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाना चाहिए कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकलकर नगर के पुराना बस स्टैंड चौक पहुंचकर इन पत्रकारों का पुतला दहन किया एवं इनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया इस अवसर पर प्रदेश महासचिव योगेश तिवारी ने कहा कि यह एक प्रकार से कबीरपंथियों का अपमान है संत परम पूजनीय कबीर साहब का अपमान छत्तीसगढ़ वासी सहन नहीं करेंगे अभिषेक श्रीवास्तव के लेख कबीरपंथी समाज के भाइयों के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों की धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंची है संत कबीर दास के विषय में गलत अशोभनिय और भ्रामक जानकारी एक षड्यंत्र है अजीत जोगी जी के नेतृत्व में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे इस प्रकार के षड्यंत्रों के खिलाफ एक जन आंदोलन छोड़ेगी और इस प्रकार के लेख लिखने वाले पत्रकारों का पुरजोर विरोध किया जाएगा इस प्रकार के असंवेदनशील पत्रकारिता करने वालों का जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा विरोध किया जाता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि परघनिंया गौतम पटेल संतोष चौहान सुरेश पटेल राजकुमार ठाकुर दिलीप पटेल पंचम साहू मनोज पटेल सिद्धांत तिवारी उत्सव सलुजा अमित सोनी पियूष शर्मा अनिल वर्मा राजेश मारकण्डे नरेंद्र टंडन शुभांग मिश्रा गंगा प्रसाद वर्मा भीखू साहू भानू पाटिल मनोज बंजारे के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे
——-
संजु जैन की रिपोर्ट