नगर पंचायत मुख्यालय परपोड़ी में हुआ नवीन काॅलेज का शुभारंभ…
नगर पंचायत मुख्यालय परपोड़ी में हुआ नवीन काॅलेज का शुभारंभ
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित हुआ है एक नया आयाम- प्रेमप्रकाश
बेमेतरा 01 जुलाई 2018:- जिले के नगर पंचायत मुख्यालय परपोड़ी में आज शासकीय नवीन महाविद्यालय का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम प्रदेश के उच्च शिक्षा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। शासकीय नवीन महाविद्यालय परपोड़ी का शुभारंभ के साथ-साथ हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना, विधायक बेमेतरा श्री अवधेश सिंह चंदेल एवं अध्यक्ष नगर पंचायत परपोड़ी श्री दिलीप जैन के रूप में सम्मिलित हुए।इस अवसर पर कलेक्टर श्री महादेव कावरे, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, एस.डी.एम. साजा श्री यू.एस. साहू सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री पाण्डेय ने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में नवीन कदम उठाते हुए आपके क्षेत्र में नया काॅलेज प्रारंभ होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पहले प्रदेश में केवल 116 महाविद्यालय थे, आज प्रदेश में 221 काॅलेज है।
चालू शिक्षा सत्र से 30 और नये महाविद्यालय प्रारंभ होने जा रहे है। अब इसकी संख्या बढ़कर 251 हो गई है। दुर्ग में अलग विश्वविद्यालय जो अब हेमचंद यादव के नाम से जाना जायेगा। भिलाई में स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, आई.आई.टी., रायपुर मंे एन.आई.टी., राष्ट्रीय हिदायतुल्ला विधि विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। प्रदेश सरकार की सोच है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को कैसे शिक्षित बनायें, आत्म स्वाभिमान के साथ स्वावलंबन से जीने लायक कैसे बनाये इस दिशा में विशेष प्रयास किया जा रहा है।
कोई मजदूर एवं किसान भूखा न रहे और न ही भूखा सोये इसके लिए मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना लागू की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पहले बड़े किसान लोग एक पैली चांवल देकर खेतीहर मजदूरों का शोषण करते थे।
अब गांव का खेतीहर मजदूर भी दो वक्त का भरपेट भोजन कर रहा है। पृथक छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बारे में किसी ने कोई आवाज ही नहीं उठाई थी, हमने मध्यप्रदेश विधानसभा में इसके लिए अशासकीय संकल्प लाया था।
प्रदेश की रमन सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है। स्नातक तक पढ़ने वाली छात्राओं से किसी प्रकार कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी बहुत से माॅ-बाप अपने बच्चों को काॅलेज नहीं पढ़ा सकते उनके लिए यह नवीन महाविद्यालय एक अच्छा विकल्प होगा।
वर्तमान में 123 छात्राएं एवं 100 छात्र के औसत अनुपात में महाविद्यालय में प्रवेश ले रहे है। इस तरह हम देखें तो बालिका शिक्षा में वृद्धि हो रही है। यह सरकार की बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ अभियान को सार्थक कर रही है।
प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्ट कार्ड के अंतर्गत 50 हजार तक के ईलाज की सुविधा की गई है। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अब पांच लाख रूपए तक का गंभीर बीमारियों का ईलाज देश के मुंबई, कोलकाता, चेन्नई एवं नईदिल्ली जैसे बड़े महानगरों में ईलाज आम नागरिक करा सकेंगे।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहले ने कहा कि पहले माताओं एवं बहनों को खाना बनाने में बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। उनकी इस पीड़ा को ध्यान मे ंरखकर सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन प्रदाय किए जा रहे है।
प्रदेश सरकार द्वारा आज लोगों को निःशुल्क आबादी पट्टा का वितरण किया जा रहा है। किसानों को उनकी मांग के अनुसार खाद एवं बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने नवीन काॅलेज के प्रारंभ होने पर नागरिकों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने तुकबंदी कविता के जरिए अपनी बात रखी जिसका लोगों ने सराहना की। संसदीय सचिव श्री बाफना ने कहा कि परपोड़ी में आज काॅलेज प्रारंभ होने से इस अंचल से 50-55 गांव के लिए सौभाग्य का दिन है। जहां क्षेत्रवासियों को काॅलेज की सौगात मिल रही है।
जो माॅ-बाप अपनी बेटियों को काॅलेज नहीं पढ़ा पाते उनके लिए यह किसी मील के पत्थर से कम नहीं है। मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश का चै-तरफा विकास हो रहा है। आज गांव-गांव में सड़क, पूल-पुलिया, आंगनबाड़ी, स्कूल भवन का निर्माण किया गया है।
साजा विधानसभा क्षेत्र के 41 गांव में खारे पानी की समस्या को दूर कर कर लिया गया है। विधायक श्री अवधेश सिंह चंदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट सत्र के दौरान परपोड़ी में काॅलेज प्रारंभ करने प्रावधान किया था।
स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्री बाफना के विशेष प्रयासों से आज परपोड़ी में काॅलेज की सौगात मिलने जा रही है।
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने स्वागत भाषण के दौरान कहा कि परपोड़ी में आज नवीन काॅलेज की शुभारंभ होने से छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। आबादी पट्टे का भी वितरण किया जा रहा है।इससे बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं नगरीय निकाय क्षेत्र के नागरिकों का इसका मिलने जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अहिवारा श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, के अलावा सर्वश्री राजेन्द्र शर्मा, अरसद कुरैशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के. शर्मा, उप संचालक कृषि श्री शशांक शिंदे, जनपद पंचायत सी.ई.ओ. वर्षा रानी, तहसीलदार श्री अमित श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आशीष कंठले की रिपोर्ट…