*कबीरदास जी के विचार हम सभी के लिए आदर्श -श्री केदार कश्य

0
Spread the love

*कबीरदास जी के विचार हम सभी के लिए आदर्श -श्री केदार कश्यप*
——————————————————-
*मंत्री श्री केदार कश्यप द्वारा सत्संग भवन के लिये आवश्यक राशि देने की घोषणा की गई*

——————————————————–

आज दिनांक 28 जून कबीर दास कबीरदास जयंती के उपलक्ष्य मे आयोजित कार्यक्रम मे प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप

जी द्वारा यह कहा गया कि आज सम्पूर्ण समाज के लोग कबीर दास जी के संदेशों को निचले स्तर तक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
ये समाज के लिये बहुत अच्छी बात है । कबीर दास जी ने मानव समाज को एकता का संदेश दिया । ऐसे महापुरुष के विचार अगर हम अपने जीवन मे उतारेंगे तो हमे सदमार्ग मिलेगा ।
उक्त आशय के विचार आज जगदलपुर में स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय केदार कश्यप जी ने विहंगम योग के कार्यक्रम के दौरान ब्यक्त किये ।

मंत्री जी ने उपस्थित श्रदालुओ को संबोधित करते हुए कहा कि सूत गूथने वाले परिवार में जन्मे कबीर दास जी ने समाज को एकता के एक सूत्र में पिरोया । और हम सभी के लिये उनके दिए सन्देश आज भी प्रासंगिक है । आप सभी समाज को रोशनी दिखाने का कार्य कर रहे हैं ।
विहंगम योग समाज अपने उद्देष्य को पूरा करने के लिये पूरी मेहनत और लगन से आगे बढ़ रहा है ।
आप समाज को जागरूक करने के लिये जितना कार्य कर रहे हैं वो तारीफ के काबिल है , आप ब्यक्तित्व निर्माण का कार्य कर रहें हैं । जो समाज को सही दिशा में ले जाएगा ।

मंत्री श्री कश्यप जी ने कहा कर्म को पूजा मानकर आप जिस रास्ते मे सफलता से आगे बढ़ रहे हैं उस भाव से आगे बढ़ते रहें । मैं आपकी मेहनत और लगन को सलाम करता हूँ । कार्यक्रम में मंत्री जी ने सत्संग भवन के लिये आवश्यक राशि देने की घोषणा की ।

इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय जी , मनोहर तिवारी जी सहित समाज के महत्वपूर्ण लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed