साजा के मोहतरा में सर्प दंश से 2 नाबालिक बच्चियों की मौत …
देवरबीजा
साजा के मोहतरा में सर्प दंश से 2 नाबालिक बच्चियों की मौत
——-
1=आधी रात फोन पर सूचना देने के बाद 108 कि नही मिली सहायता
2=स्थानीय चालक ने फोन नही उठाया ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग
3=चिकित्सक व सुविधा विहीन अस्पताल की व्यवस्था पर फुटा जन आक्रोश
4=जी रहे थे तब 108 नही पहुँची मौत के बाद शव को नसीब हुआ मरचुरी ले जाने 108
—–
संजु जैन
बेमेतरा(साजा)=साजा मुख्यालय से 4 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम मोहतरा में बीती रात को एक ही परिवार के तीन लोगों को सर्प ने काट लिया। तीजऊ यादव ,बेटी झरना यादव 7 साल, थाकेश्वरी यादव 4 साल को घर मे जमीन पर सोए हालत में सर्प ने काट लिया।
सर्प दंश का अंदाजा लगते ही बच्चों तथा पिता तिजउ को बेचैनी शुरू हो गई घर परिवार वालो इसकी जानकारी दिया तब घर के ही सदस्य ने पीड़ितों को इलाज हेतु साजा सरकारी अस्पताल ले जाने रात को 3:26 बजे 108 काल सेंटर को फोन किया गया जहाँ से कॉल सेंटर वालो ने साजा के 108 वाहन चालक को फोन लगया गया लेकिन चालक ने फोन नही उठाया जानकारी के अनुसार चालक अपना मोबाईल को साइलेंट रखा था
जिसकी वजह से इलाज के आभाव में 2 बच्ची की जान चली गई। यह भी सोचने वाली बात है कि जब साजा 108 चालक ने फोन नही उठाया तो आस पास के 108 को भी पीड़ितों तक भेजा जा सकता था परंतु इस मामले को 108 का संचालनकर्ता ने गम्भीरता के साथ नही लिया ग्राम मोहतरा का निवासी तिजउ मेहनत मजदूरी कर अपना तथा परिवार का जीवन यापन करता था घटना की जानकारी मिलते ही साजा एसडीएम उमाशंकर साहू,जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज जायसवाल जिला भाजपा के महामंत्री भुवन बघेल ग्राम के सरपंच खेलन बघेल साजा समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया ओर सहायता में लगे रहे वही ग्राम तथा नगर के लोगो की भारी भीड़ अस्पताल परिसर में एकत्र हो गया था
एसडीएम ने मामले की जानकारी ले विधायक लाभचंद बाफना कलेक्टर महादेव कांवरे को घटना की जानकारी दिया जिस पर एसडीएम को तत्काल मृतको को सहायता राशि व हर संभव मदद करने का निर्देश दिया गया व घटना के प्रति दुख व्यक्त किया वही
ग्रामीणों ने साजा के 108 वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की एवं अंचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में पूर्णकालिक चिकित्सक व अन्य जरूरी सेवा उपलब्ध कराने की मांग की
गौरतलब हो कि सरकारी अस्पताल लंबे समय से,आरएम के भरोसे संचालित हो रहा है जहाँ घटना दुर्घटना शव परीक्षण हेतु समस्या होती है डॉ एके वर्मा यहाँ पर बी एम ओ के पद पर पदस्थ है परंतु उनका निवास परपोड़ी होने के कारण असमय परेसानी होती है ।
सरकारी अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर नगर व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में भी कोई गंभीरता नही है जिसके कारण जनता को समुचित स्वास्थ्य सेवा का लाभ नही मिल पा रहा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मृतको के शव का पंचनामा कर शव परीक्षण हेतु भेज दिया था वही तिजउ का साजा अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर आवश्यक इलाज हेतु रायपुर मेडिकल कालेज रिफर किया है।इस दुखद घटना से ग्राम मोहतरा में दुख व शोक वयाप्त है
—
इस संबंध में साजा एसडीएम उमाशंकर साहु ने कहा की बहुत ही दुखद घटना
108 चालक की लापरवाही हुआ है उचित कार्यवाही किया जायेगा
——–
संजु जैन की रिपोर्ट